TRENDING TAGS :
ग्राहकों को झटका, SBI ने बचत खातों की ब्याज दर में की 0.5 फीसदी की कटौती
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने सोमवार (31 जुलाई) को सेविंग अकाउंट्स पर ब्याज दरें घटा दी हैं।
नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने सोमवार (31 जुलाई) को सेविंग अकाउंट्स (बचत खाते) पर ब्याज दरें घटा दी हैं। एसबीआई 1 करोड़ रुपए से ऊपर के जमा पर 4 फीसदी और उससे नीचे के जमा पर सिर्फ 3.5 फीसदी ब्याज देगा। इसके साथ ही, एसबीआई ने सोमवार, 31 जुलाई 2017 से ब्याज दर के लिहाज से सेविंग्स अकाउंट्स को दो भागों में बांट दिया है। एसबीआई ने सोमवार को इसकी जानकारी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दी है।
विश्लेषक और बाजार एसबीआई के इस कदम को सकारात्मक मान रहे हैं। उन्हें लगता है कि ब्याज दर में 0.5 प्रतिशत की कटौती से एसबीआई का मुनाफा और बढ़ जाएगा।
यह भी पढ़ें ... GOOD NEWS: SBI ने NEFT और RTGS शुल्क 75 फीसदी तक घटाया
बैंक ने कहा कि सेविंग्स अकाउंट्स पर ब्याज दर में बदलाव के पीछे महंगाई दर में गिरावट और उच्च स्तर की वास्तविक ब्याज दरों का होना है। इससे पहले एसबीआई ने नोटबंदी के बाद बचत और चालू खातों में भरपूर रकम जमा होने के बाद 1 जनवरी 2017 से एमसीएलआर में भी 90 बेसिस पॉइंट्स की कटौती कर दी थी।
बैंक ने एक बयान में कहा, 'चालू और बचत खातों में बड़ी रकम जमा हुई है। सेविंग्स बैंक रेट में बदलाव से बैंक को एमसीएलआर की मौजूदा दरें बरकरार रखने में मदद मिलेगी जिससे लघु एवं मध्य उद्योग, कृषि और सस्ते घर खरीदने के लिए छोटा कर्ज लेनेवालों को फायदा होगा।'