×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोविंद बने महामहिम, रायसीना में देश के दूसरे दलित राष्ट्रपति का राम 'राज्य'

रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे। एनडीए उम्मीदवार कोविंद ने यूपीए प्रत्याशी मीरा कुमार को करीब तीन लाख 34 हजार वोटों के अंतर से हराया।

tiwarishalini
Published on: 21 July 2017 1:00 AM IST
कोविंद बने महामहिम, रायसीना में देश के दूसरे दलित राष्ट्रपति का राम राज्य
X
कोविंद बने महामहिम, रायसीना में देश के दूसरे दलित राष्ट्रपति का राम 'राज्य'

नई दिल्ली: रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे। एनडीए उम्मीदवार कोविंद ने यूपीए प्रत्याशी मीरा कुमार को करीब तीन लाख 34 हजार वोटों के अंतर से हराया।

राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना के बाद गुरुवार (20 जुलाई) को घोषित नतीजे के अनुसार कोविंद को 65.65 फीसदी वोट मिले जबकि मीरा कुमार को 35.34 फीसदी वोट मिले।

कोविंद उत्तर प्रदेश से चुने जाने वाले पहले और देश के दूसरे दलित राष्ट्रपति होंगे। कोविंद से पहले के आर नारायणन देश के पहले दलित राष्ट्रपति थे। कोविंद पहले ऐसे राष्ट्रपति होंगे जो बीजेपी से सीधे जुड़े रहे हैं।

यह भी पढ़ें ... रामनाथ कोविंद के गांव परौख में जमकर मना जश्न, दिल खोलकर बांटी मिठाइयां

यह बेहद भावुक मौका

विजयी घोषित होने के बाद कोविंद ने कहा कि यह बेहद भावुक मौका है। राष्ट्रपति पद के लिए चुना जाना मेरा लक्ष्य नहीं था। अब संविधान की रक्षा मेरा कर्तव्य होगा और मैं सर्वे भवंतु सुखिन: की भावना से काम करूंगा।

रिटर्निंग ऑफिसर अनूप मिश्रा ने कोविंद की जीत का औपचारिक ऐलान किया। उन्होंने बताया कि कोविंद को 7,02,044 वोट हासिल हुए हैं जबकि मीरा कुमार को कुल 3,67,314 मिले हैं।

यह भी पढ़ें ... राष्ट्रपति चुनाव: रामनाथ कोविंद के पक्ष में गया क्रॉस वोटिंग, मत पहुंचाया 7 लाख पार

सबसे पहले मोदी और शाह ने दी बधाई

चुनाव जीतने के बाद कोविंद को सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बधाई दी। मोदी ने मीरा कुमार को भी बधाई दी और कहा कि उन्होंने जिस भावना के साथ चुनाव लड़ा, उस पर हम सबको गर्व है।

यह भी पढ़ें ... रामनाथ कोविंद होंगे देश के अगले राष्ट्रपति, जीत के बाद बोले- मैं गरीबों का प्रतिनिधि हूं

65 साल में सबसे ज्यादा वोट

बीते सोमवार को हुए मतदान में 65 साल में सबसे ज्यादा 99% वोट डाले गए। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। कोविंद 25 जुलाई को राष्ट्रपति का पद संभालेंगे।

यह भी पढ़ें ... 60% वोट के साथ रामनाथ कोविंद बने देश के नए राष्ट्रपति, 25 को लेंगे शपथ

मीरा कुमार को भी दी बधाई

कोविंद ने मीरा कुमार को भी शुभकामनाएं दीं। कोविंद ने कहा कि जिस पद का गौरव राजेंद्र प्रसाद, राधाकृष्णन, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, प्रणब मुखर्जी जैसे विद्वानों ने बढ़ाया है, उसके लिए चुना जाना मुझे जिम्मेदारी का अहसास कराता है।

यह भी पढ़ें ... कानपुर में रामनाथ कोविंद की जीत के लिए महापंडितों ने किया हवन

कोविंद को याद आया बचपन

यह बहुत भावुक क्षण है। कोविंद ने दिल्ली में सुबह से बारिश का जिक्र करते हुए कहा कि इस मौसम में मुझे बचपन का अपना गांव याद आता है। मिट्टी का घर था, कच्ची दीवारें थीं, फूस की छत के नीचे खड़े होकर हम भाई-बहन सोचते थे कि बारिश कब बंद होगी।

कितने ऐसे रामनाथ होंगे जो खेती कर रहे होंगे, बारिश में भीग रहे होंगे, जीवन के लिए संघर्ष कर रहे होंगे। आज परौंख गांव का कोविंद उन्हीं का प्रतिनिधि बनकर राष्ट्रपति भवन जा रहा है।

इस पद पर पहुंचने के बारे में मैंने कभी सोचा तक नहीं था। देश के लिए अथक सेवा भाव मुझे यहां तक लाया है। संविधान की रक्षा करना और उसकी मर्यादा बनाए रखना मेरा कर्तव्य होगा।

अगली स्लाइड में जानिए किसने क्या कहा ?

नरेंद्र मोदी

इस जीत के लिए कोविंद जी को बधाई। मीरा कुमार ने जिस तरह की लोकतांत्रिक भावना के साथ राष्ट्रपति चुनाव लड़ा, उस पर हमें गर्व है। उन्हें भी बधाई।

मीरा कुमार

राष्ट्रपति चुने जाने पर कोविंद जी को बधाई। मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहती हूं कि वे चुनौतीपूर्ण समय में संविधान का गरिमा को बनाए रखें। जिस विचारधारा की लड़ाई के लिए मैं आगे आई थी वह खत्म नहीं हुई है। उत्साहवर्धन के लिए मैं सोनिया गांधी व देशवासियों के प्रति आभारी हूं।

योगी आदित्यनाथ

हम चाहेंगे कि राष्ट्रपति बनने के बाद कोविंद जी का पहला प्रोग्राम उत्तर प्रदेश में ही हो क्योंकि वे उत्तर प्रदेश से ही हैं। उन्हें जीत की बधाई।

रामविलास पासवान

मैंने पहले ही कहा था कि वे आसानी से दो तिहाई बहुमत से जीतेंगे। पीएम ने जो कदम उठाया है उसके लिए बधाई। ये दलित उत्थान की दिशा में बहुत बड़ा कदम है।

नितिन गडकरी

यह साफ तौर पर लोकतंत्र की जीत है। कोविंद जी को जीत के लिए बधाई।



\
tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story