TRENDING TAGS :
अपोलो हॉस्पिटल ने कहा- तमिलनाडु की सीएम जयललिता के निधन की खबर गलत, इलाज जारी
चेन्नईः अपोलो हॉस्पिटल की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक बयान में यह कहा गया है कि तमिलनाडु की सीएम जयललिता के निधन की खबर गलत है। हालत नाजुक जरूरी बनी हुई है, लेकिन लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर उनका इलाज जारी है। बता दें कि कुछ तमिल न्यूज चैनलों ने घंटे भर पहले जयललिता के निधन की खबर चलाई थी। यह खबर को देखने के बाद समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पार्टी मुख्यालय पर कुछ देर पहले झंडा आधा झुका दिया गया था, लेकिन अब फिर से ऊपर किया गया है। अपोलो हॉस्पिटल के बाहर लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। हालात काबू में रखने के लिए भारी पुलिस फोर्स को बाहर तैनात किया गया है। इस बीच केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू जयललिता का हालचाल जानने अपोलो हॉस्पिटल पहुंच चुके हैं।
22 सितंबर को जयललिता को बुखार और डिहाइड्रेशन की शिकायत के बाद चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। धीरे-धीरे उनके स्वास्थ्य में सुधार भी हो रहा था। लेकिन 4 दिसंबर, रविवार को उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उनकी हालत फिर से बिगड़ गई। सोमवार को तड़के सुबह उनकी एंजियोप्लास्टी की गई, जिसके बाद डॉक्टरों ने कहा था कि अगले 24 घंटे उनके लिए काफी अहम होंगे। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था।
आगे की स्लाइड्स में देखिए, अपोलो हॉस्पिटल के बाहर की फोटोज...
�