×

केंद्रीय मंत्री अनिल माधव दवे का दिल का दौरा पड़ने से निधन, पीएम ने जताया दुख

Rishi
Published on: 18 May 2017 10:00 AM IST
केंद्रीय मंत्री अनिल माधव दवे का दिल का दौरा पड़ने से निधन, पीएम ने जताया दुख
X

नई दिल्ली: केंद्रीय पर्यावरण राज्यमंत्री अनिल माधव दवे का 61 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। पिछले कुछ दिन से उनकी तबियत खराब चल रही थी। उन्हें एम्स में एडमिट कराया गया था। अनिल माधव दवे 5 जुलाई 2016 को केंद्रीय मंत्री बने थे। वो मध्यप्रदेश बीजेपी का बड़ा चेहरा थे। साथ ही आरएसएस से भी लंबे वक्त तक जुड़े रहे।

पीएम मोदी ने अनिल माधव के निधन पर ट्वीट करके दुख जताया है। उन्होंने उनके जाने को व्यक्तिगत तौर पर नुकसान बताया है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। लोक हित के काम के लिए दवेजी को याद रखा जाएगा। कल शाम वो मेरे साथ थे। हमने कुछ पॉलिसी इश्यू पर चर्चा भी की थी।











Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story