×

आतंकवाद पर PAK को US की खरी-खरी, कहा- बंद करे छद्म रवैया, अपनाए कूटनीति

aman
By aman
Published on: 17 April 2017 8:38 PM IST
आतंकवाद पर PAK को US की खरी-खरी, कहा- बंद करे छद्म रवैया, अपनाए कूटनीति
X
आतंकवाद पर PAK को US की खरी-खरी, कहा- बंद करे छद्म रवैया, अपनाए कूटनीति

नई दिल्ली: आतंकवाद को लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ने के बाद पाकिस्तान को अमेरिका ने कहा है कि वह अन्य देशों के खिलाफ छद्म रवैया बंद कर कूटनीति का इस्तेमाल करे। पाकिस्तान नेतृत्व की तरफ से सिर्फ कुछ ही सीमित आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई पर अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल एचआर मैकमास्टर ने कड़ी आलोचना की। मैकमास्टर ने कहा, कि पाकिस्तान को अफगानिस्तान सहित अन्य जगहों को लेकर कूटनीतिक प्रयास करने चाहिए।

मैकमास्टर ने ये बातें अफगानिस्तान के टेलीविज़न चैनल टोलो न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में कही। पाक के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए उन्होंने उस पर अपरोक्ष तौर पर तालीबान का इस्तेमाल करने और उसके नेताओं को शरण देने का आरोप लगाया।

ये कहा अमेरिका के सुरक्षा सलाहकार ने:

'न्यूयॉर्क टाइम्स' की खबर की मानें तो युद्धग्रस्त अफगानिस्तान के दौरे के समय मैकमास्टर ने कहा, 'जैसे कि हम सभी पिछले कई वर्षों से यह उम्मीद कर रहे थे। हमें इस बात की आशा है कि पाकिस्तान का नेतृत्व इस बात को समझेगा कि यह उनके हित में है।' रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अफगानिस्तान के अधिकारियों ने मैकमास्टर से चर्चा के दौरान कहा, कि 'यह सामान्य धारणा है कि पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठनों से लगातार यहां ख़तरा बना हुआ है।'

पाक पर अपना रुख और कड़ा कर सकता US

खबर में ये भी कहा गया है कि इस तरह के अन्य संकेत भी हैं कि अमेरिका पाकिस्तान पर अपना रुख और कड़ा कर सकता है। समझा जा रहा है कि जनरल मैकमास्टर ने इसके लिए अपने एक खास आदमी को चुना है। वह इस बात के प्रबल समर्थक हैं कि अमेरिका को पाक के साथ एक सहयोगी के तौर पर व्यवहार करना बंद करना चाहिए। साथ ही आतंकवादी समूहों के खिलाफ भविष्य में दी जाने वाली किसी भी सैन्य मदद पर शर्त लगानी चाहिए।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story