×

ममता बनर्जी के 'धमकाने' के आरोपों को गवर्नर त्रिपाठी ने किया खारिज

aman
By aman
Published on: 5 July 2017 1:05 PM IST
ममता बनर्जी के धमकाने के आरोपों को गवर्नर त्रिपाठी ने किया खारिज
X
ममता बनर्जी के 'धमकाने' के आरोपों को गवर्नर त्रिपाठी ने किया खारिज

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने सीएम ममता बनर्जी के उन आरोपों को ख़ारिज किया है जिसमें उन्होंने राज्यपाल पर उन्हें धमकाने का आरोप लगाया था। हालांकि, इससे पहले मंगलवार को ही राजभवन ने ममता के आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि 'राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से ऐसा कुछ नहीं कहा जिसे अपमानजनक माना जाए।'

राजभवन ने कहा, 'राज्यपाल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति सुनिश्चित करने को कहा था। जबकि पश्चिम बंगाल के सीएम बनर्जी ने आरोप लगाया था कि राज्यपाल 'बीजेपी के प्रखंड अध्यक्ष' की तरह बर्ताव कर रहे हैं।

क्या था मामला?

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मंगलवार को राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, था कि 'उन्होंने (राज्यपाल) मुझे फोन पर धमकी दी। जिस तरह से उन्होंने बीजेपी का पक्ष लेते हुए बात की, उससे मैंने अपमानित महसूस किया। मैंने उनसे कह दिया कि वह मुझसे इस तरह बात नहीं कर सकते हैं।' ममता बोलीं, 'राज्यपाल बीजेपी के किसी प्रखंड अध्यक्ष की तरह बर्ताव कर रहे हैं। उन्हें समझना चाहिए कि उन्हें इस पद के लिए मनोनीत किया गया है।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

'मैंने कुर्सी छोड़ने तक की सोची'

ममता ने कहा, 'उन्होंने (राज्यपाल) कानून व्यवस्था पर बड़ी-बड़ी बात की। मैं यहां किसी की दया पर नहीं हूं। जिस तरीके से उन्होंने मुझसे बातचीत की, एक बार तो मैंने (कुर्सी) छोड़ने की सोची।'

उनके रवैए से मैं हैरान हूं

इससे पहले एक आधिकारिक विज्ञप्ति में राज्यपाल की ओर से कहा गया, 'मुख्यमंत्री के द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा और उनके रवैए से मैं हैरान हूं। यह बातचीत गोपनीय थी और किसी को भी इसे जाहिर नहीं करना चाहिए था। इस बातचीत में ऐसा कुछ नहीं हुआ, जिससे ममता बनर्जी को लगे कि उनकी बेइज्जती हुई, उन्हें धमकाया गया या उन्हें अपमानित किया गया।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story