TRENDING TAGS :
श्रीनिवास की मौत के 6 दिन बाद व्हाइट हाउस ने जताया खेद, कहा- ये घटना परेशान करने वाली
नई दिल्ली: कंसास में भारतीय इंजीनियर पर हमले के 6 दिन बाद आखिरकार ट्रंप प्रशासन ने चुप्पी तोड़ते हुए इस घटना को खेद जताया है। व्हाइट हाउस ने कहा, 'कंसास को लेकर आई शुरुआती खबरें निश्चित तौर पर परेशान करने वाली हैं।'
गौरतलब है कि 22 फरवरी की शाम कंसास के एक बार में नेवी के एक पूर्व ऑफिसर की फायरिंग में भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीभोतला की मौत हो गई थी। इसी घटना में श्रीनिवास के दोस्त आलोक मदसानी और एक अन्य अमेरिकी इयान ग्रिलट घायल हो गए थे। इस बीच भारतीय उच्चायोग ने अमेरिका के विदेश विभाग से मामले की जांच तेजी से कराने की बात कही है।
कईयों ने बताया 'हेट क्राइम'
व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी शॉन स्पाइसर ने कहा, 'कंसास में जो हुआ, उसे कई लोगों ने 'हेट क्राइम' बताया। हम लोग पूरे अमेरिका में यहूदी कम्युनिटी सेंटर्स पर हो रहे हमलों की निंदा करते रहे हैं। हम लॉ एन्फोर्समेंट एजेंसियों से आगे नहीं जाना चाहते। कंसास की जो भी शुरुआती खबरें मिली हैं, वो सभी परेशान करनी वाली हैं।'
जवाब दे ट्रंप प्रशासन
हिलेरी ने सोमवार (27 फरवरी) को ट्वीट कर लिखा 'नफरत और हेट क्राइम बढ़ रहा है। हम इस ओर कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। ट्रंप प्रशासन को इस मामले पर फैसला लेना चाहिए और जवाब भी देना चाहिए।'
जेके रॉलिंग ने भाषा पर जताई आपत्ति
हैरी पॉटर सीरीज की लेखिका जेके रॉलिंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'लोग नफरत भरे भाषणों को मजाक की तरह क्यों नहीं लेते? इस तरह की भाषा के नतीजे भी भुगतने पड़ते हैं।'
बता दें कि इस घटना के बाद पिछले हफ्ते व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी शॉन स्पाइसर ने कहा था कि कंसास शूटिंग को हेट क्राइम करार देना अभी जल्दबाजी होगा।