×

अमित शाह को खुश कर पाएंगे नगर निकाय चुनाव के नतीजे ?

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह 'कांग्रेस मुक्त भारत' का नारा बुलंद किए हुए हैं। इसके लिए वह हर मौके और स्तर पर सक्रिय रहते हैं, मगर शाह के मध्य प्रदेश के प्रवास पर आने से पहले नगरीय निकायों के चुनाव के नतीजे उनके नारे को आगे बढ़ाते नहीं दिखते। लिहाजा इन नतीजों से शाह खुश होंगे, इसमें संशय है।

tiwarishalini
Published on: 17 Aug 2017 1:38 AM IST
अमित शाह को खुश कर पाएंगे नगर निकाय चुनाव के नतीजे ?
X

भोपाल : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह 'कांग्रेस मुक्त भारत' का नारा बुलंद किए हुए हैं। इसके लिए वह हर मौके और स्तर पर सक्रिय रहते हैं, मगर शाह के मध्य प्रदेश के प्रवास पर आने से पहले नगरीय निकायों के चुनाव के नतीजे उनके नारे को आगे बढ़ाते नहीं दिखते। लिहाजा इन नतीजों से शाह खुश होंगे, इसमें संशय है।

यह भी पढ़ें ... एमपी में 43 निकायों में से 26 पर बीजेपी का कब्जा, 14 पर सिमटी कांग्रेस

गौरतलब है कि पार्टी अध्यक्ष शाह 18 से 20 अगस्त तक तीन दिवसीय प्रवास पर भोपाल में रहेंगे। वह 17 अगस्त की रात नियमित उड़ान से भोपाल पहुंच रहे हैं। बीजेपी संगठन और सरकार के लिए नगरीय चुनाव अहमियत वाले थे, वह बड़ी बढ़त लेने को लालायित थी, मगर उसे वह सफलता नहीं मिली, जिसकी वह उम्मीद लगाए हुए थी।

यह भी पढ़ें ... गोरखपुर हादसे पर अमित शाह बोले- ये देश का कोई पहला हादसा नहीं

बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने नगर निकाय चुनाव के नतीजों को पार्टी कार्यकर्ताओं, प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के कामकाज की जीत बताया है। उन्होंने कहा, "इस चुनाव में भाजपा ने डबरा व कैलारस में जीत दर्ज की है, जहां पहली बार हमें सफलता मिली है। ये इलाके ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्य क्षेत्र के हैं।" इसके साथ ही उन्होंने शाह के प्रवास को पार्टी के लिए उत्सव करार दिया।

कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि नगर निकाय चुनाव में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान के क्षेत्र में भाजपा की हार इस बात का संकेत है कि प्रदेश में जनता अब बदलाव चाहती है।

यह भी पढ़ें ... अमित शाह बोले- कांग्रेस की मानसिकता पिछड़ा विरोधी, मोदी सरकार बेदाग

सिंह ने कहा, "विदिशा संसदीय क्षेत्र के नसरूल्लागंज तहसील में लाड़कुई एवं प्रदेशाध्यक्ष चौहान के संसदीय क्षेत्र के सनावद में बीजेपी प्रत्याशियों की हार ने भाजपा सरकार के कुशासन और सीएम के कामकाज के खिलाफ मत दिया है। सीएम ने 31 नगर निकाय में पूरा जोर लगाया, रोड शो किया और सारे हथकंडे अपनाने के बाद 15 निकायों में कांग्रेस विजय हुई।"

राज्य में 43 नगर निकायों में हुए चुनाव में से 25 पर बीजेपी, 15 कांग्रेस और तीन पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। इन नतीजों में बीजेपी को बढ़त दिख रही है, मगर साल 2012 के चुनाव से तुलना करके देखे जाएं तो बीजेपी नीचे खिसकी है तो कांग्रेस आगे बढ़ी है।

यह भी पढ़ें ... अमित शाह ने संसद में BJP सांसदों की अनुपस्थिति पर जताई नाखुशी

लेकिन ये नतीजे अमित शाह के स्वभाव और कार्यशैली के अनुकूल नहीं लगते हैं। वह हर चुनाव में कांग्रेस की बड़ी हार देखना चाहते हैं, इसके लिए वह रणनीति भी बनाते हैं। मगर यहां आने से पहले उन्हें खुश करने वाला तोहफा देने से पहले पार्टी चूक गई।

--आईएएनएस

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story