×

Rk Srivastava Sir: एक बार फिर चर्चा में, IIT प्रवेश परीक्षा में सफलता के बाद स्टूडेंट्स ने अपने गुरु को दिया "एक रु गुरु दक्षिणा"

RK Srivastava: जेईई एडवांस्ड परीक्षा में Mathematics Guru Rk Shrivastava Sir एक बार सुर्ख़ियों में हैं दरअसल उन्होंने कई आर्थिक रूप गरीब छात्र- छात्राओं को निःशुल्क पढ़ाकर जेईई परीक्षा में परचम लहराया है।

Newstrack Network
Published on: 10 Jun 2025 3:56 PM IST
Mathematics Guru Rk Shrivastava Sir
X

Mathematics Guru Rk Shrivastava Sir (Image Credit-Social Media)

Mathematics Guru Rk Shrivastava Sir: जेईई एडवांस्ड जैसी कठिन परीक्षा में आरके श्रीवास्तव के सानिध्य में निःशुल्क पढ़कर कई आर्थिक रूप गरीब छात्र- छात्राओं ने जेईई परीक्षा में परचम लहराया है। JEE एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट घोषित हो चुका है।

जेईई एडवांस्ड परीक्षा में Mathematics Guru Rk Shrivastava Sir के स्टूडेंट्स ने टॉप रैंक लाकर किया कमाल । सफलता के बाद अपने गुरु को दिया एक रु गुरु दक्षिणा,पढ़ाना किसी कला से कम नहीं है और यह रोल भारत के जाने माने टीचर Rk Srivastava बखूबी निभा रहे हैं। आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले लाखो स्टूडेंट्स उनके फैन हैं। इनके एक रु गुरु दक्षिणा में पढ़ाने का अंदाज, स्टूडेंट्स को खूब पसंद आता है। RK Srivastava Sir के पढ़ाए हजारों स्टूडेंट्स देश की प्रतिष्ठित आईआईटी कॉलेजों में पहुंचकर अपने सपने को पंख लगा चुके है।

इस बार JEE ADVANCED के परिणाम आने के बाद सोशल मीडिया पर खूब हो रहा Rk Shrivastava के शैक्षणिक कार्यशैली की प्रशंसा,कई आर्थिक रूप से गरीब स्टूडेंट्स ने अवसर ट्रस्ट के माध्यम से निःशुल्क पढ़कर जेईई एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा में सफलता पाई है।


सफल स्टूडेंट्स के अभिभावकों ने अवसर ट्रस्ट के चेयरमैन पूर्व सांसद श्री आरके सिन्हा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश के लोकप्रिय शिक्षक आरके श्रीवास्तव से पढ़ना हमारे बच्चों का सपना था । उस सपने को साकार करने में पूर्व सांसद आरके सिन्हा का बहुत बड़ा योगदान है , अभिभावकों ने कहा कि चर्चित शिक्षक आरके श्रीवास्तव यदि अवसर ट्रस्ट से जुड़कर हमारे बच्चों को नहीं पढ़ाए रहते तो शायद हमारे बच्चे iit जैसे कठिन परीक्षा में सफल नहीं हो पाते।


मशहूर शिक्षक आरके श्रीवास्तव के नि:स्वार्थ भाव से पढ़ाने और उनके नेतृत्व में मिल रहे बेहतर शिक्षा के बदौलत सभी आर्थिक रूप से गरीब स्टूडेंट्स jee advanced परीक्षा में सफल हो पाए।


जिसमें खुशरूपुर पटना का रहने वाला जयकिशन को ऑल इंडिया रैंक 680 और भागलपुर का रहने वाले दो सगे भाई नीतीश कुमार और कुमार गौरव ने ऑल इंडिया रैंक 683 व 1062 प्राप्त किए है, इसके अलावा पटना के अनिकेत राज का रैंक 1347 , मोकामा बिहार के अभिषेक कुमार का रैंक 1452, गरीब परिवार के आयुष राज का रैंक 3993 , मिताली राज का रैंक 4807 , मुजफ्फरपुर के प्रत्यक्ष राज का रैंक 5827, एवं उत्कर्ष सागर का रैंक 7349 है।


"कौन है चर्चित शिक्षक आरके श्रीवास्तव":-

दुनिया के मानचित्र पर पटना (बिहार) के मैथेमेटिक्स गुरु आर.के. श्रीवास्तव का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। इनका पूरा नाम रजनी कांत श्रीवास्तव है। ये भारत के एक मात्र ऐसे शिक्षक होंगे जिनका कोई हेटर्स नहीं मिलेगा,जिन्होंने देश के हर उस बच्चे की मदद करने की सोची जो पढ़ना चाहता है। 1 रु गुरु को में पढाकर सैकड़ों से अधिक स्टूडेंट्स को आईआईटीयन बना चुके है।


भारत के प्रतिष्ठित अखबारों और न्यूज पोर्टल पर इनके बारे में खबरें हमेशा छपती ही रहती है। Google पर सिर्फ "मैथेमेटिक्स गुरु" सर्च करने भर से ही सबसे टॉप पर Rk Shrivastava sir का नाम सामने आ जाता है। आरके श्रीवास्तव गरीब छात्रों को IIT की 1 रु में कोचिंग क्लास देते हैं। वे एक गणितज्ञ होने के साथ-साथ एक अच्छे शिक्षक भी हैं।


आरके श्रीवास्तव एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने गरीब छात्रों को मुफ्त में शिक्षा देकर उनकी काबिलियत को समझा है।आरके श्रीवास्तव ने सिर्फ 1 रु गुरु दक्षिणा में पढाकर निर्धन स्टूडेंट्स के सपने को साकार कर रहे है।


शिक्षक आरके श्रीवास्तव, जो सिर्फ 1 रु गुरु दक्षिणा में पढाकर IITian बनाने के लिए प्रसिद्ध पा चुके है। इनके इस नेक कार्य हेतु राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी राष्ट्रपति भवन में सम्मान और आशीर्वाद इस बिहारी शिक्षक को मिल चुका है।राष्ट्रपति के साथ कि तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है।आरके श्रीवास्तव का नाम "वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स" और "इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स" में भी दर्ज हो चुका है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Admin 2

Admin 2

Next Story