×

ठंड के परफ्यूम को करे बाय बाय, इस सीजन की ये है खुशबू

आइए आज हम आपको बताते है कि मौसम के लिहाज से कैसी खुशबू का इस्तेमाल करे कि हमेसा तारो-ताजा दिखें।

Roshni Khan
Published on: 11 May 2019 6:10 AM GMT
ठंड के परफ्यूम को करे बाय बाय, इस सीजन की ये है खुशबू
X

लखनऊ: धूल भरी आंधियां, चिल चिलाती धूप, उपर से पसीना और उसकी बदबू,गर्मियों में ये सब झंझट रोज़ की है। ऑफिस, पार्टी और कॉलेज जहां भी पहुंचे, उफ़ ये गर्मी इम्प्रैशन ख़राब कर देती है। ऐसे में ज़रूरत होती है किसी ऐसी खुशबू की जो कहीं पहुँचते ही माहोल में रंगत बिखर दे। आइए आज हम आपको बताते है कि मौसम के लिहाज से कैसी खुशबू का इस्तेमाल करे कि हमेसा तारो-ताजा दिखें।

ये भी देंखे:जीवन है कांटो का, तू तो फुलवारी है मेरी माँ। मेरी प्यारी भोली माँ

ये लिस्ट है कुछ बेहतरीन परफ्यूम की

पुरुषों के लिए छह बेस्‍ट परफ्यूम-

ग्योर्जियो अरमानी का एक्वा डी जीओ ...

वर्साचे मैन ईयू फ्रैके का गिआन्नी वर्सास ...

बुलगारी का बव्लगरी ...

ब्लू डी चैनल परफ्यूम ...

गुच्ची का गिल्‍टी ब्‍लैक ...

जॉन वार्वेटोस का आर्टिसैन ...

हृयूगो बॉस का बॉस नं...

महिलाओं के लिए बेस्‍ट परफ्यूम-

जोवन ब्लैक मस्क फॉर वूमेन कोटी

सेनसूवस इवा डे परफ्यूम स्प्रे

इस्टी लाउडर सेनसूवस न्यूड इवा डे परफ्यूम स्प्रे फॉर वूमेन

क्रिस्टल सेंट मार्टिन ऑरिएंटलिया इवा डे परफ्यूम

फैमी इवा डे परफ्यूम स्प्रे

एंटोनियो बैंडेरस हर गोल्डन सीक्रेट इडीटी स्प्रे फॉर वूमेन

गुच्ची गिल्टी इंटेंस इवा डे परफ्यूम स्प्रे

वर्साचे ब्राइट क्रिस्टल

पचौली इलीसीर इवा डे परफ्यूम स्प्रे

पीटेल नोयर इवा डे परफ्यूम स्प्रे

क्लीनिक्यू एरोमैटिक्स अमृत परफ्यूम स्प्रे

इवा डे परफ्यूम स्प्रे

इसके विपरीत सर्द मौसम में इनमें से किसे अपनाया जाये यह जानना ज़रूरी है -दरअसल सर्दी के दिनों में त्वचा बेहद रूखी होती है और इसमें नमी का अभाव होता है, जिससे कई बार त्वचा फटने भी लगती है। इस समय त्वचा पर ऐसी कोई भी चीज का इस्तेमाल, जो केमिकलयुक्त हो या सीधा प्रभाव डालती हो, परेशानी का सबब बन सकता है।

ये भी देंखे:कैसे बनाये घर पर परफ्यूम, आइए आपको हम बताते है इसका तरीका

रूखी या फटी त्वचा पर डिओ या परफ्यूम का इस्तेमाल जलन पैदा कर सकता है या फिर त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए ऐसे डिओ या मिस्ट का उपयोग करना बेहतर होगा, जो नैचुरल हों और उनमें कोई कैमिकल न हों।

ये भी देंखे:अब फिल्म के हिसाब से बदलेगा थिएटर का नाम, शाहिद कपूर करेंगे इसकी शुरुआत

इसके बजाए आप घर पर ही सुगंधित फूलों से तैयार नैचुरल इत्र या डिओ का प्रयोग कर सकते हैं। आप चाहें तो नहाने के पानी में गुलाब, मोगरा या चमेली के फूलों की पत्त‍ियों को मिलाएं और इस पानी से स्नान करें।

अगर आप चाहें तो नहाने के पानी में गुलाबजल डालकर इस पानी से नहाएं। ऐसा करने पर आपको अलग से किसी परफ्यूम की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप दिनभर तरोताजा और महके हुए रहेंगे।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story