×

Summer AC Tips: गर्मियों में ऐसे चलाएं AC, अपनाएं ये 5 स्मार्ट टिप्स, बिजली बिल भी नहीं आएगा

Summer AC Tips: गर्मी और उमस से राहत पाने के लिए AC को सही तरीके से चलाना जरूरी है। ड्राई मोड ऑन करें, हवा को पंखे की ओर मोड़ें, कमरे को एयरटाइट रखें।

Ragini Sinha
Published on: 9 Jun 2025 7:13 PM IST
Summer AC Tips
X

Summer AC Tips (Social media) 

Summer AC Tips: गर्मियों में चिपचिपी उमस और तेज गर्मी से राहत पाना आसान नहीं होता। पंखे और कूलर इस मौसम में अक्सर फेल हो जाते हैं। ऐसे में एयर कंडीशनर ही एकमात्र ऑप्शन बचता है, लेकिन अगर आप AC को सही तरीके से नहीं चलाते हैं, तो न तो ठंडक मिलेगी और न ही बिजली का बिल कम आएगा। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं 5 ऐसे आसान और असरदार टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप न सिर्फ ज्यादा ठंडक पा सकते हैं, बल्कि बिजली की बचत भी कर सकते हैं।

ड्राई मोड का करें इस्तेमाल

गर्मी के साथ-साथ जब हवा में नमी भी होती है, तो उमस का एहसास और बढ़ जाता है। इस स्थिति में AC का ड्राई मोड बहुत फायदेमंद होता है।यह मोड वातावरण से नमी को सोखता है और कमरे को ठंडा और आरामदायक बनाता है। ड्राई मोड में कंप्रेसर लगातार नहीं चलता और फैन भी धीमी गति से चलता है, जिससे बिजली की खपत भी कम होती है। यह मोड खासतौर पर मानसून या उमस भरे मौसम के लिए होता है।


AC की हवा को पंखे की दिशा में करें डायवर्ट

अगर आप चाहते हैं कि कमरा जल्दी ठंडा हो, तो AC की ठंडी हवा को कमरे के सीलिंग फैन की दिशा में मोड़ें। जब पंखा चलता है और AC की हवा उस पर पड़ती है, तो वह हवा पूरे कमरे में जल्दी फैलती है। इससे कमरा जल्दी ठंडा होता है और आपको ज्यादा राहत मिलती है। अगर बिना इस ट्रिक के कमरा ठंडा होने में 20 मिनट लगते हैं, तो इस तरीके से सिर्फ 10 मिनट में ही अच्छा ठंडापन मिल सकता है।

कमरे को एयरटाइट रखें

AC की ठंडक तभी बेहतर तरीके से काम करती है, जब कमरा पूरी तरह से बंद यानी एयरटाइट हो। अगर दरवाजों या खिड़कियों से बाहर की गर्म हवा या नमी अंदर आ रही है, तो AC ठीक से काम नहीं कर पाएगा। इसलिए जरूरी है कि कमरे की सभी दरारों को बंद करें और खिड़कियां कसकर बंद रखें। इससे कमरे की ठंडक बनी रहेगी और उमस बाहर ही रहेगी।


हफ्ते में एक बार सॉफ्ट सर्विस करें

AC को अच्छी ठंडक देने के लिए उसका साफ-सफाई करना बहुत जरूरी है। खासकर उमस के मौसम में, जब हवा में नमी होती है, तो AC की कूलिंग कॉइल और फिल्टर पर गंदगी जल्दी जम जाती है। इससे AC की परफॉर्मेंस घट जाती है। आप हफ्ते में एक बार खुद ही सॉफ्ट सर्विस कर सकते हैं। इसके लिए टेक्नीशियन बुलाने की जरूरत नहीं होती। बस फिल्टर को निकालकर धो लें और अंदर की कॉइल को सूखे कपड़े या ब्रश से साफ करें।

ऑटो क्लीनिंग मोड का इस्तेमाल करें

आजकल कई AC में ऑटो क्लीनिंग का फीचर आता है। अगर आपके पास इन्वर्टर AC या नया मॉडल है, तो उसमें यह सुविधा जरूर होगी। जब आप यह मोड ऑन करके AC को बंद करते हैं, तो AC खुद ही अंदर के हिस्सों को सुखा देता है। इससे अंदर नमी नहीं जमती और फंगस या बदबू भी नहीं आती। इससे AC की कूलिंग पावर भी बेहतर बनी रहती है।


गर्मियों में चिपचिपी गर्मी से राहत पाने का सबसे आसान तरीका है AC, लेकिन अगर इसे सही तरीके से न चलाया जाए, तो यह ठंडक कम और बिजली का बिल ज्यादा दे सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप AC को स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करें। हर हफ्ते AC की सॉफ्ट सर्विस जरूर करें और अगर आपके AC में ऑटो क्लीनिंग फीचर है, तो उसका भी भरपूर इस्तेमाल करें।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story