×

देखते ही देखते बिके श्याओमी 'रेडमी नोट 5' के इतने फोन, जानें यहां

Charu Khare
Published on: 29 Jun 2018 8:30 AM GMT
देखते ही देखते बिके श्याओमी रेडमी नोट 5 के इतने फोन, जानें यहां
X

नई दिल्ली : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी श्याओमी ने गुरुवार को कहा कि भारत में मात्र चार महीनों में 'रेडमी नोट 5' श्रंखला के 50 लाख मोबाइल बेचे जा चुके हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा, "'रेडमी नोट 5' और 'रेडमी नोट 5 प्रो' व्यापक रूप से लोकप्रिय हो गए हैं और एमआई प्रशंसकों से उन्हें अपार प्यार मिल रहा है।"

'रेडमी नोट 5' और 'रेडमी नोट 5 प्रो' संस्करण वाली 'रेडमी नोट 5' श्रंखला इसी वर्ष फरवरी में लांच हुई थी।

तीन जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले 'रेडमी नोट 5' की कीमत 9,999 रुपये है, चार जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी बाले मोबाइल की कीमत 11,999 रुपये है।

स्मार्टफोन '18:9 फुल एचडी प्लस' डिस्प्ले, 4,000 एमएएच बैटरी और 'क्वालकम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर' के साथ 12 मेगा पिक्सेल का रियर कैमरा तथा कम रोशनी वाले क्षेत्र के लिए एलईडी सेल्फी लाइट की सुविधा है।

'रेडमी नोट 5 प्रो' के चार जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी बाले स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपये है, जबकि छह जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले फोन की कीमत 16,999 रुपये है।

इसमें '18:9 फुल एचडी प्लस' डिस्प्ले तथा घुमावदार कोनों, डुअल रियर कैमरा सिस्टम (12 एमपी और 5 एमपी), 20 एमपी का सेल्फी कैमरा, 'फेस अनलॉक' ऑप्शन तथा स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है।

--आईएएनएस

Charu Khare

Charu Khare

Next Story