TRENDING TAGS :
Omicron Variant: महाराष्ट्र में ओमिक्रोन वैरिएंट के एक और मामले की पुष्टि, नागपुर में 40 वर्षीय शख्स मिला संक्रमित
Coronavirus Omicron Variant In India: महाराष्ट्र के नागपुर में आज एक 40 वर्षीय शख्स ओमिक्रोन संक्रमित पाया गया है, इस मामले के चलते महाराष्ट्र में कुल ओमिक्रोन संक्रमण का आंकड़ा 18 पर पहुंच गया है।
Coronavirus Omicron Variant In India: रविवार को ओमिक्रोन वैरिएंट के सकारात्मक मामलों ने देश में भय का माहौल बना दिया है। आज के दिन अबतक भारत में कुल 4 ओमिक्रोन वैरिएंट के मामलों (Omicron Variant Cases Today) की पुष्टि हो चुकी है। महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) में आज एक 40 वर्षीय शख्स ओमिक्रोन संक्रमित पाया गया है, इस मामले के चलते महाराष्ट्र में कुल ओमिक्रोन संक्रमण का आंकड़ा 18 पर पहुंच गया है जो कि देश में किसी राज्य का सर्वद्धिक आंकड़ा है।
इसके अतिरिक्त देश में अबतक ओमिक्रोन संक्रमण के कुल 37 मामलों (Omicron Variant Cases In Imdia) की पुष्टि हो चुकी है। अकेले आज के दिन नागपुर में मिला यह ओमिक्रोन संक्रमण का मामला भारत में चौथा मामला है। एक के बाद एक लगातार आज के दिन 4 ओमिक्रोन सकारात्मक मामले मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और सम्बंधित अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई है। हालांकि मामले के संज्ञान में आते ही संक्रमित व्यक्ति को आइसोलेट कर दिया गया है। कुछ दिनों पूर्व ही कोविड संक्रमित होने के बाद उसके जीनोम सिक्वेंसिंग के परीक्षण के पश्चात आज ही उसका ओमिक्रोन परीक्षण सकारात्मक प्राप्त हुआ है।
बुर्किनो फासो से लौटा है संक्रमित शख्स
नागपुर में ओमिक्रोन संक्रमित आया 40 वर्षीय शख्स बीते रविवार को ही पश्चिम अफ्रीका के बुर्किनो फासो से होकर दिल्ली के रास्ते नागपुर आया था। जब वह दिल्ली पहुंचा तो उसके पास पहले से उसका आरटीपीसीआर परीक्षण की नकारात्मक रिपोर्ट थी लेकिन नागपुर हवाई अड्डे पर उसका पुनः कोविड परीक्षण किया गया जिसका परिणाम सकारात्मक रहा, जिसके बाद उस शख्स को एम्स नागपुर में स्थानांतरित कर दिया गया था। कोविड परीक्षण सकारात्मक आने के बाद आज ही उसके जीनोम सिक्वेंसिंग द्वारा ओमिक्रोन परीक्षण का परिणाम सकारात्मक आया है।
5 दिसंबर को नागपुर आया शख्स
स्वास्थ्य विभाग के सम्बंधित अधिकारियों द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार-"ओमिक्रोन संक्रमित आया शख्स नागपुर स्थित दिघोरी का रहने वाला है तथा यह शख्स 5 दिसंबर की शाम दिल्ली से नागपुर लौटा था। 3 दिसंबर को उसने आरटीपीसीआर नकारात्मक रिपोर्ट के दम पर पश्चिम अफ्रीका के बुर्किनो फ़ासो से निकलकर दिल्ली आ गया तथा दिल्ली से सीधे हवाई जहाज के माध्यम से नागपुर पहुंचा, जहां उसका आरटीपीसीआर परीक्षण सकारात्मक आया। इसके अतिरिक्त यह शख्स पूर्ण रूप से टीकाकृत भी नहीं है।"
इसके पूर्व आज भारत में ओमिक्रोन के 3 और मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में एक-एक मामले शामिल हैं। चंडीगढ़ में संक्रमित पाया गया गया 20 वर्षीय शख्स 22 नवम्बर को इटली से भारत आया था तथा आंध्र प्रदेश में ओमिक्रोन संक्रमित आया 34 वर्षीय शख्स आयरलैंड से 27 नवम्बर को विशाखापटनम आया था वहीं कर्नाटक में संक्रमित आया 34 वर्षीय व्यक्ति शख्स दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटा है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।