TRENDING TAGS :
Mumbai International Airport: मुंबई एयरपोर्ट पर सर्वर डाउन, यात्रियों की बढ़ी भीड़...CISF के भी छूटे पसीने
Mumbai News: मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Mumbai International Airport) पर गुरुवार (01 दिसंबर) को सर्वर डाउन होने की वजह से यात्रियों की भीड़ बढ़ गई।
Mumbai News: मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Mumbai International Airport) पर गुरुवार (01 दिसंबर) को सर्वर डाउन होने की वजह से यात्रियों की भीड़ बढ़ गई। ख़बरों के अनुसार, मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सामान्य दिनों की तुलना में भीड़ कुछ अधिक है। जिसे नियंत्रित करने में सीआईएसएफ अधिकारियों के भी पसीने छूट गए।
मीडिया से बात करते हुए CISF अधिकारी ने बताया कि, भारी भीड़ से निपटने के प्रयास किए जा रहे हैं। सीआईएसएफ के अनुसार, भीड़ बढ़ने से किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हुई है। भीड़ नियंत्रण के लिए मैनुअल पास जारी किए जा रहे हैं। वहीं, भीड़ का हिस्सा एक यात्री ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया। जिस पर एयर इंडिया (Air India) ने कहा, कि हम असुविधा को खत्म करने के प्रयास कर रहे हैं। विमानन कंपनी ने ट्वीट किया, 'हम समझते हैं कि देरी निश्चित रूप से असुविधाजनक होती है। हमारी टीम इस असुविधा को कम करने के लिए लगन से काम कर रही है।'
सर्वर डाउन से हवाई सेवाएं बाधित
एक समाचार वेबसाइट ने कहा है कि, सभी एयरलाइनों के लिए चेक-इन प्रभावित हैं। वहीं दूसरी ओर, मुंबई हवाई अड्डे पर टर्मिनल 2 में सर्वर डाउन (server down in terminal- 2) हो गया है। जिस कारण हवाई सेवाएं बाधित हुई हैं। हवाई सेवाएं बाधित होने के कारण एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है। हालांकि, सर्वर वाली समस्या को खत्म करने के लिए कई टीमें काम कर रही है।