×

डीसीएम से डीजे बैंड उतरवा रहे थे लेबर, 70 किमी की रफ्तार से आई मौत

sudhanshu
Published on: 23 Jun 2018 3:57 PM GMT
डीसीएम से डीजे बैंड उतरवा रहे थे लेबर, 70 किमी की रफ्तार से आई मौत
X

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। जब एक डीसीएम से बारात में बजाने वाले बैंड को उतारते वक्त तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लेबर डीसीएम पलटने से उसके नीचे दब गए। जिसमे तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए। जिनको जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जहां तीन हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। फिलहाल सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है। वही बीच रोड पर टक्कर के बाद पङे कंटेनर ओर डीसीएम को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। घटन के वक्‍त कंटेनर की स्‍पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है।

कंटेनर से दबकर हुई दर्दनाक मौत

घटना थाना आरसी मिशन क्षेत्र के चोरेरा गांव की है। घटना बीती रात करीब तीन बजे की है। स्टेट हाईवे पर स्थिति पैट्रोल पम्प के पास असमिद अली की बैंड बाजे की दुकान है। असमिद ने बीते गुरूवार की शाम थाना जैतीपुर क्षेत्र मे शादी मे बैंड बुकिंग पर भेजा था। बैंड टीम में करीब 25 लेवर थे जो डीसीएम से शादी मे बैंड बजाने गए। बीती रात वह जब बैंड बजाकर डीसीएम वापस दुकान पर आए तो कुछ लेवर डीसीएम पर थी तो कुछ लेवर डीसीएम के पास खङी थी। कूछ लेवर पैमेंट लेकर अपने घर जा चुकी थी। घायल समीद के मुताबिक वह डीसीएम के नीचे खड़े होकर बैंड को उतरवा रहा था। तभी हरदोई की तरफ से तेज रफतार कंटेनर आया और वह डीसीएम से कुछ दूर पर रोड पर पङी बजरी पर पहिया आने से कंटेनर पलट गया। जिसके बाद कंटेनर सीधे डीसीएम से टकरा गया। जिसमे डीसीएम के पास खड़े होकर बैंड उतार रहे इस्राइल, बांके और राम भरोसे कंटेनर के नीचे दब गए जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दस लेवर डीसीएम पर खड़े होकर बैंड को उतार रहे थे वह डीसीएम के नीचे दब गए जिनमे अरविंद, कामता प्रसाद अर्जुन, शिवकुमार नाजिक, रजनीश, इस्माईल और दरशल घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है जहां तीन की हालत गंभीर बनी हुई।

लखनऊ रेफर हुए घायल

घायलों के मुताबिक वह जिस वक्त रोड पर हरदोई की तरफ से देख रहे थे उस वक्त कंटेनर काफी तेज रफ्तार में आ रहा था। मेरे सामने ही कंटेनर का पहिया रोड पर पङी बजरी के ऊपर चला गया। जिससे कंटेनर पलट गया और सीधे डीसीएम से टकरा गया। जिस वक्त कंटेनर पलटा था उस ये नही सोचा था कि कंटेनर हमारी तरफ आ जाएगा। जिस वक्त बजरी पर पहिया पङकर कंटेनर पलटा था उस वक्त कंटेनर की स्पीड करीब 70 किलोमीटर की रही होगी।

वहीं डाक्टर राहुल यादव का कहना है कि घायलों को अस्पताल लाया गया है। उनका इलाज शुरू कर दिया है। तीन हालत नाजुक थी। जिसमे एक घायल को लखनऊ रेफर कर दिया था।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story