TRENDING TAGS :
CONGRATULATIONS! टेरेंस लुइस को मिला डांस एजुकेशन के लिए पुरस्कार
कोरियोग्राफर टेरेंस लुइस को फिल्म 'वेलरियन एंड द सिटी ऑफ ए थाउजैंड प्लैनेट्स' के निर्माताओं ने 'वलेरियन ऑफ ऑल्टरनेट एजुकेशन अवॉर्ड' से सम्मानित किया है। टेरेंस का कहना है कि उन्हें खुशी है कि नृत्य शिक्षा के क्षेत्र में उनके काम को पहचान मिल रही है।
मुंबई: कोरियोग्राफर टेरेंस लुइस को फिल्म 'वेलरियन एंड द सिटी ऑफ ए थाउजैंड प्लैनेट्स' के निर्माताओं ने 'वलेरियन ऑफ ऑल्टरनेट एजुकेशन अवॉर्ड' से सम्मानित किया है। टेरेंस का कहना है कि उन्हें खुशी है कि नृत्य शिक्षा के क्षेत्र में उनके काम को पहचान मिल रही है। टेरेंस ने एक बयान में कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि मुझे 'वलेरियन ऑफ ऑल्टरनेट एजुकेशन अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया है। टेरेंस लुइस प्रोफेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट हमारे देश भारत में नृत्य की शिक्षा में अग्रणी है और हम नर्तकों की जिंदगी को सशक्त बनाने का जो काम कर रहे हैं, उसके लिए यह पुरस्कार पाना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है।"
उन्होंने कहा, "नृत्य की शिक्षा में मेरे और मेरी टीमों के काम को पहचानने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया वलेरियन।"
फ्रांसीसी कॉमिक सीरीज वलेरियन एंड लॉरेलिन पर आधारित 'वेलरियन एंड द सिटी ऑफ ए थाउजैंड प्लैनेट्स' में डेन डीहान और कारा डेलेविग्ने प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
फिल्म भारत में शुक्रवार को रिलीज होगी। भारत में इसे पीवीआर पिक्च र्स द्वारा पेश किया जाएगा।