TRENDING TAGS :
नवरंग स्टूडियो में लगी भीषण आग, बुझाने में एक सुरक्षाकर्मी झुलसा
मुंबई: दक्षिण मुंबई के लोअर परेल के टोडी मिल्स कम्पाउंड स्थित नवरंग स्टूडियो में शुक्रवार (19 जनवरी) सुबह भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार, आग नवरंग स्टूडियो की चौथी फ्लोर पर लगी थी। सूचना मिलते ही दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची।
बीएमसी के अनुसार, अब आग पर काबू पा लिया गया है। प्रशासन ने घटनास्थल पर सात टैंकर और एक एंबुलेंस को भी भेजा है। दमकल कर्मियों के तत्काल मौके पर पहुंचने की वजह से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया।
ताजा जानकारी के अनुसार, आग बुझाने में एक दमकलकर्मी भी झुलस गया। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है। बता दें, कि ये स्टूडियो एक पुरानी इमारत में बना है। कई सालों से यह उपयोग में नहीं है।
Next Story