×

बाबा रामदेव की पतंजलि होगी स्वदेशी से विदेशी!, कंपनी को मिला ये ऑफर

योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी 'पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड' अपने कारोबार को नए स्तर पर ले जाने की तैयारी में है। देश के साथ अब विदेशों से भी पतंजलि के लिए निवेश ऑफर आने लगे हैं।

priyankajoshi
Published on: 11 Jan 2018 7:53 PM IST
बाबा रामदेव की पतंजलि होगी स्वदेशी से विदेशी!, कंपनी को मिला ये ऑफर
X

नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी 'पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड' अपने कारोबार को नए स्तर पर ले जाने की तैयारी में है। देश के साथ अब विदेशों से भी पतंजलि के लिए निवेश ऑफर आने लगे हैं।

भारत में सफलता के चलते एक फ्रांसीसी कंपनी एलवीएम नें पतंजलि आयुर्वेद में हिस्सेदारी लेने की इच्छा जताई है। लग्जरी ग्रुप एल.वी.एम.एच. का हिस्सा एल कैटर्टन प्राइवेट इक्विटी फंड 50 करोड़ डॉलर से ज्यादा पतंजलि में निवेश करने को राज़ी है।

अगर दोनों कंपनियों की इस डील को मंज़ूरी मिल जाती है, तो पतंजलि का कारोबार वैश्विक होने की पूरी उम्मीद है। कंपनी के प्रवक्ता एसके गुप्ता तिजारवाला ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी।

नहीं बेची जाएगी पतंजलि की हिस्सेदारी

हालांकि, पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण को कंपनी हिस्सेदारी के लिए बेचने में कोई दिलचस्पी नही है। ख़बरों के मुताबिक उनका कहना है उन्हें पतंजलि के नए प्लांट लगाने के लिए 5000 करोड़ रुपए की जरूरत है। आचार्य को उम्मीद है कि भारतीय बैंक उन्हें कम रेट पर कर्ज मुहैया कराएंगे। इसके लिए कई बैंकों से बातचीत भी चल रही है।

विदेशी पूंजी से नहीं है परहेज

सूत्रों के मुताबिक कंपनी अपनी शर्तों पर विदेशों से आर्थिक मदद लेने को तैयार है , लेकिन अपनी शर्तों पर। इसके लिए इक्विटी या शेयर बेचकर पैसा लेना कंपनी को मंजूर नहीं है।

एलवीएमएच से बातचीत करने को है तैयार

एल कैटर्टन एशिया के मैनेजिंग पार्टनर रवि ठाकरान ने बताया कि पतंजलि वैश्विक कंपनी बनने की कगार पर है। हालांकि कंपनी के मॉडल को देखते हुए अभी मल्टीनेशनल की गुंजाइश नहीं नज़र आ रही। साथ ही साथ उनका ये भी मानना है कि पतंजलि के लिए मॉडल ढूंढने के बाद एलवीएमएच उनके साथ मिलकर कारोबार करना चाहेंगे। पतंजलि के प्रोडक्ट्स अमरीका, जापान, चीन, दक्षिण कोरिया और यूरोप में बेचने के लिए एलवीएमएच मदद करने को भी तैयार है।

भारत की बड़ी स्वदेशी ब्रांड

आपको बता दें कि सन 2006 से भारतीय बाज़ार में उतरी पतंजलि आयुर्वेद आज के समय में कई अन्तराष्ट्रीय कंपनियों को टक्कर दे रही है। गतवर्ष कंपनी का टर्नओवर करीब 10,000 करोड़ रुपए के करीब था। ये कंपनी आजकल जाने-माने ब्रांड्स में से एक है। विदेशों में भी इसकी इकाइयां बनाने के सन्दर्भ में नेपाल में कार्य प्रारम्भ हो चुका है। खाद्य सामाग्री से लेकर पतंजलि के सौन्दर्य उत्पाद और औषधियों तक बाज़ार में उपलब्ध हैं।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story