×

गुलज़ार की इस कविता पर फ़िदा है लाखों का दिल, पढ़ें यहां

Charu Khare
Published on: 29 May 2018 2:00 PM IST
गुलज़ार की इस कविता पर फ़िदा है लाखों का दिल, पढ़ें यहां
X

ख़ुदा

पूरे का पूरा आकाश घुमा कर बाज़ी देखी मैंने

काले घर में सूरज रख के,

तुमने शायद सोचा था, मेरे सब मोहरे पिट जायेंगे,

मैंने एक चिराग़ जला कर,

अपना रस्ता खोल लिया।

तुमने एक समन्दर हाथ में ले कर, मुझ पर ठेल दिया।

मैंने नूह की कश्ती उसके ऊपर रख दी,

काल चला तुमने और मेरी जानिब देखा,

मैंने काल को तोड़ क़े लम्हा-लम्हा जीना सीख लिया।

मेरी ख़ुदी को तुमने चन्द चमत्कारों से मारना चाहा,

मेरे इक प्यादे ने तेरा चाँद का मोहरा मार लिया

मौत की शह दे कर तुमने समझा अब तो मात हुई,

मैंने जिस्म का ख़ोल उतार क़े सौंप दिया,

और रूह बचा ली,

पूरे-का-पूरा आकाश घुमा कर अब तुम देखो बाज़ी

ये भी पढ़ें : कहानी: तृप्त मछुआरा, मछली पकड़ने की नाव में लेटा हुआ ऊँघ रहा था

Charu Khare

Charu Khare

Next Story