×

WOW! इटली के होटल में अगर पूरी की ये शर्तें,तो मिलेगा हॉलिडे फ्री-फ्री-फ्री

देश में गिरते फर्टिलिटी रेट को ध्यान में रखते हुए इटली के AGH (अस्सीसी ग्रुप ऑफ़ होटल्स ) ने 'फर्टिलिटी रूम 'नाम का एक अनोखा कैंपेन शुरू किया है। इस कैंपेन के तहत वो होटल में स्टे करने वाले जोड़ों को अपनी तरफ से एक हॉलिडे ट्रिप का बेहतरीन तोहफा देगी। मगर हर अच्छे ऑफर की तरह इसमें भी कुछ टर्म्स एंड कंडीशन्स हैं जिसको पूरा करते ही आपको मिलेगा एक फ्री हॉलिडे ।

priyankajoshi
Published on: 22 Nov 2016 12:31 PM GMT
WOW! इटली के होटल में अगर पूरी की ये शर्तें,तो मिलेगा हॉलिडे फ्री-फ्री-फ्री
X

hotel-2

इटली : अगर आप भी अपने समवन स्पेशल के साथ कही डेट पर जाने काप्लान बना रहे हैं या अपने हनीमून के लिए बेस्ट चॉइस की तलाश में हैं तो आपके लिए एक खुश खबरी है। देश में गिरते फर्टिलिटी रेट को ध्यान में रखते हुए इटली के AGH (अस्सीसी ग्रुप ऑफ़ होटल्स ) ने 'फर्टिलिटी रूम 'नाम का एक अनोखा कैंपेन शुरू किया है। इस कैंपेन के तहत वो होटल में स्टे करने वाले जोड़ों को अपनी तरफ से एक हॉलिडे ट्रिप का बेहतरीन तोहफा देगी। मगर हर अच्छे ऑफर की तरह इसमें भी कुछ टर्म्स एंड कंडीशन्स हैं जिसको पूरा करते ही आपको मिलेगा एक फ्री हॉलिडे ।

आगे की स्लाइड में पढ़ें क्या है शर्तें...

hotel-5

क्या है शर्तें

-इटली के होटल्स द्वारा शुरू किया हुआ ये कैंपेन कपल्स के लिए काफी फायदेमंद है जहां उनको फ्री हॉलिडे मिलेगा।

-इस ऑफर का फायदा आप तभी उठा पाएंगे जब उस होटल में स्टे के दौरान अपनी फीमेल पार्टनर की प्रेगनेंसी को साबित कर पाएंगे।

-आपको साबित करना होगा की उस होटल में स्टे के दौरान ही आपकी पार्टनर प्रेग्नेंट हुई।

-ऑफर का लुत्फ़ उठाने के लिए आपको बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट लेकर आना होगा जिसमे बच्चे की जन्मतिथि आपके उस होटल में स्टे के 9 महीने बाद की हो।

-इससे आप साबित कर पाएंगे की कन्सेप्शन उस होटल में स्टे के दौरान ही हुआ,जिसके बाद आपको उस होटल की तरफ से एक फ्री हॉलिडे मिलेगा।

आगे की स्लाइड में जाने क्यों शुरू हुआ ये कैंपेन...

hotel

तो ये थी वजह

-साल 2015 की रिपोर्ट्स के अनुसार इटली एक ऐसा देश है जहां पिछले कई सालों से बिर्थरेट कम होता जा रहा है।

-इस बात को ध्यान में रखते हुए वहाँ के होटल्स ने 'फर्टिलिटी रूम ' नाम का कैंपेन शुरू किया ताकि वहाँ भी बिर्थरेट बढ़ सके।

ये भी पढ़ें ... OMG: यहां मनाएं हनीमून, मिलेगा 70 लाख, साथ में होटल का खर्चा भी होगा माफ

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story