×

क्‍या ओम प्रकाश राजभर की नाराजगी के शिकार बने डीएम वाराणसी ?

sudhanshu
Published on: 23 Jun 2018 9:47 PM IST
क्‍या ओम प्रकाश राजभर की नाराजगी के शिकार बने डीएम वाराणसी ?
X

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश सरकार ने आधा दर्जन से ज्‍यादा आईएएस अधिकारियों के तबादले शनिवार को कर दिए हैं। तबादलों की जद में आगरा, वाराणसी और कानपुर के डीएम भी आ गए हैं। वाराणसी कैंट में पुल गिरने और सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के गांव सिंधौरा में मंत्री के खुद सड़क बनाते वीडियो वायरल होने के बाद डीएम वाराणसी योगेश्‍वर राम मिश्रा को हटा दिया गया है। उनकी जगह कानपुर के डीएम सुरेंद्र सिंह को वाराणसी का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

आगरा- कानपुर-उन्‍नाव के भी डीएम बदले

वाराणसी से हटाए गए योगेश्‍वर राम मिश्रा को विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग बनाया गया है। जबकि स्‍टॉफ अफसर मुख्‍य सचिव विजय विश्‍वास पंत को डीएम कानपुर की कुर्सी सौंपी गई है। जिलाधिकारी उन्‍नाव रवि कुमार एनजी को डीएम आगरा बनाया गया है। जबकि आगरा के डीएम गौरव दयाल को विशेष सचिव पर्यटन विभाग बनाया गया है। डायरेक्‍टर सूडा देवेंद्र कुमार पांडे उन्‍नाव के नए डीएम बनाए गए हैं। विशेष सचिव पर्यटन अखंड प्रताप सिंह को विशेष सचिव खाद्य एवं रसद की जिम्‍मेदारी दी गई है।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story