×

अपना भारत Exclusive व्यंग्य : कुर्सी की आत्मकथा

Rishi
Published on: 18 Aug 2017 4:20 PM IST
अपना भारत Exclusive व्यंग्य : कुर्सी की आत्मकथा
X

शशि पुरवार शशि पुरवार

कुर्सी की माया ही निराली है। कुर्सी से बड़ा कोई ओहदा नहीं है, कुर्सी सिर्फ राजनीति की ही नहीं अपितु हर मालिक की शोभा बढ़ाती है, चाहे व कुर्सी सरकारी दफ्तर में हो या प्राइवेट दफ्तर में। कुर्सी की अपनी पहचान है। कुर्सी पर बैठने वालों की होड़ लगी रहती है, जो कुर्सी पर विराजा, वह राजा और जो कुर्सी के पास भटक भी न सके वह बेचारा। बेचारा कुर्सी का मारा, चुपचाप उसे तिरछी नजर से देखा करता है। दिल में धधकते शोले, आंखों से नूर, हृदय की बेचैनी जीने ही नहीं देती है।

बेचारी कुर्सी किसी कन्या की भांति डरी-डरी अपने जीवन के दिन काटती है, न जाने कब कौन सा साया उसके हाथ पैरों की मरम्मत कर दे।

उसके जीवन में कब कोई शामत आये यह तो समय भी नहीं बता सकता है। किन्तु फिर भी कुर्सी की महिमा गजब की है। हर कोई कुर्सी के आगे नतमस्तक है, हर कोई स्वप्न सुंदरी की तरह कुर्सी के सपने देखता रहता है। किस्म-किस्म के लोग कुर्सी पर अपनी तशरीफ़ रखने के लिए बेताब रहतें है। अलग-अलग वजनदार लोग अपने वजन से कुर्सी का काया कल्प करते रहतें हैं और बेचारी कुर्सी भार सहते-सहते बेदम होने लगती है। फिर भी कुर्सी की चमक कम नहीं होती है। कुर्सी के दुश्मन कुर्सी पर बैठे लोगों की, भिन्न-भिन्न अजीब सी मुद्राओं व आकृतियों को देखते रहतें है। कुर्सी पर बैठा व्यक्ति खुद को बादशाह समझ कर फरमान जाहिर करता रहता है।

आखिर कौन है जो उस कुर्सी की व्यथा को समझेगा। जिस कुर्सी ने ताज दिया है, वही कुर्सी अपने ताज की रक्षा करने में स्वयं असमर्थ है।

हल्का, दुबला-पतला शरीर या भारी-भरकम हाथी जैसा वज, भार तो बेचारी कुर्सी को ही सहना पड़ता है। जब भी कभी ऑफिस में कुर्सी के दिन फिरे हैं तो वह ऐसी कि बंद दीवारी में कुछ पल ठंडी हवा का आनंद लेती है और यदि दिन न फिरे तो बॉस की लात खाती हुई कुर्सी, अपने बॉस का फिर भी दुलार करती है। अनेकों शरीर का भार ढोते-ढोते, पसीने में नहाई हुई कुर्सी जर्जर हो जाती है, पर मुंह से उफ तक नहीं करती है। ऐसा कोई महान व्यक्ति भी नहीं है जिसने कभी कुर्सी की व्यथा समझने का प्रयत्न किया हो।

कुर्सी राजा होकर भी किसी चपरासी की चप्पल के समान जीवन भर घिसती रहती है, कोई कभी लात मारता है तो कोई हाथ तोड़ता है। कोई अपने दिल की सारी खुन्नस कुर्सी पर निकालता है तो कहीं कोई जन सभा होती है तब सबसे ज्यादा खतरे में कुर्सी होती है, खाकी वर्दी वाले कुर्सी को छोड़ नेताओं की आवभगत व रक्षा में लगे रहतें हैं। कब किसी के क्रोध की अग्नि में कुर्सी स्वाहा हो जाये, यक्ष प्रश्न है। कोई कुर्सी को उठाकर फेंकता हैं, कोई हाथ-पैर जोडक़र दिल की ज्वाला को शांत करता है। बदहाल में कुर्सी होती है और न्यूज़ चैनल की चर्चा में हमारे नायक रहते हैं। ऑफिसर, नौकरी समाप्त करके सेवानिवृत होते हैं, किन्तु कुर्सी की सेवा उसके मरणोपरांत ही समाप्त होती है, कभी-कभी तो बेचारी कुर्सी इलाज के बिना ही दम तोड़ देती है पुरानी जर्जर कुर्सी स्वामिभक्ति दिखाते हुए शहीद हो जाती है। कुर्सी की वफादारी का ईनाम उसे स्टोर रूम में फेंककर दिया जाता है।

आजकल रंग-बिरंगी तितलियों की तरह कुर्सियों को भी अलग-अलग रेक्जीन के रंगबिरंगे परिधान पहनाये जाते हैं, रंग-रोगन करके किसी दुल्हन की तरह कुर्सी को सजाया जाता है, फिर भी कुर्सी का दु:ख नहीं बदलता है। बदले जमाने की तरह रंग बिरंगी तितलियां अपने दम तोड़ देती है और सरकारी स्थानों पर लकड़ी व तार से बनी मजबूत कुर्सियां जन्मों-जन्मों तक वफादारी के वचन निभाती हैं। यही वह कुर्सी है जिसे सरकारी कर्मचारी बदलना नहीं चाहते अपितु बदलने के नाम पर जेब ढीली करते हैं।

कई बार यह भी देखा गया है कि नोटों के हाथ लोग सेंकते हैं और बदनाम कुर्सी होती है। चाहे संसद की जमीं हो या न्याय की चौपाल, पुलिस चौकी हो या जेल की सलाखें, घर-आंगन या दफ्तर हर जगह सजी हुई रंग-बिरंगी कुर्सियां धीरे-धीरे खोखली हो जाती है। फिर भी उनकी खस्ताहाली पर कोई ध्यान नहीं देता है।

यही कुर्सी जब अपने मालिक की कमर तोड़ती है तब अपने अंतिम पड़ाव में पल भर में पहुंच जाती है, न्याय के लिए तरसती इन कुर्सियों की व्यथा को न्याय कब मिलेगा? बोझ तले मरती इन कुर्सियों का दर्द कौन समझेगा? यह सभी प्रश्न, यक्ष के समान है। कुर्सियों को आजादी, बोझ मुक्त सांस लेने की प्रक्रिया के लिए वैज्ञानिकों को कुछ योगदान देना चाहिए। सांस लेने का अधिकार बेजान वस्तुओं को भी होता है। आशा है भविष्य में कोई तो होगा जो कुर्सी की रामकहानी किसी चैनल के माध्यम से जन-जन तक पहुचायेगा। कभी तो बेचारी कुर्सी के दिन बदलेंगे। हम इस जिजीविषा कुर्सी के आगे नतमस्तक है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story