×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

तमिलनाडु में सियासी संकट, विपक्षी प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से की मुलाकात

तमिलनाडु में विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात कर उनसे यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि मुख्यमंत्री ई.पलनीस्वामी राज्य विधानसभा में बहुमत साबित करें।

priyankajoshi
Published on: 31 Aug 2017 3:11 PM IST
तमिलनाडु में सियासी संकट, विपक्षी प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से की मुलाकात
X

नई दिल्ली : तमिलनाडु में विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात कर उनसे यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि मुख्यमंत्री ई.पलनीस्वामी राज्य विधानसभा में बहुमत साबित करें।

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके), कांग्रेस, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से अनुरोध किया कि राज्यपाल से मुख्यमंत्री को बहुमत साबित करने का निर्देश देने के लिए कहा जाए, क्योंकि एआईएडीएमके के 19 बागी विधायकों ने टी.टी.वी दिनाकरन के प्रति निष्ठा दिखाते हुए मुख्यमंत्री से समर्थन वापस ले लिया है।

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि मुद्दा देश में लोकतंत्र का है। उन्होंने कहा, "यदि किसी भी राज्य की विधानसभा या संसद में विधायकों अथवा सांसदों की संख्या को लेकर अनिश्चितता है तो इसका एकमात्र तरीका बहुमत साबित करना है। हमारी मांग है कि तत्काल विधानसभा की बैठक बुलाई जाए। विश्वास मत पेश किया जाए और फिर विधानसभा निर्णय ले।"

डीएमके की सांसद कनिमोझी ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति से यह भी कहा कि राज्य में जारी राजनीतिक संकट के बीच पूर्णकालिक राज्यपाल की नियुक्ति की आवश्यकता है। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.विद्यासागर राव के पास ही तमिलनाडु का अतिरिक्त प्रभार है।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story