TRENDING TAGS :
इस खिलाड़ी ने एक दिन में लिए 10 विकेट, 19 साल बाद ऐसा करने वाला बना पहला गेंदबाज
दिल्ली: पाकिस्तानी लेग स्पिनर यासिर शाह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऐसा कहर बरपाया कि कीवी बल्लेबाजों के होश उड़ गए। न्यूजीलैंड का हाल यह रहा कि टीम के 6 बल्लेबाज शून्य पर ही पवेलियन लौट गए और पूरी टीम 90 रन पर ही आुट हो गई। इसके साथ ही पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर कर दिया है।
यह भी पढ़े.....VIDEO: आज ही के दिन फिलिप ह्यूज की मौत का कारण बनी थी बाउंसर
अनिल कुंबले के रिकाॅर्ड की बराबरी की
पाकिस्तानी टीम ने इस मैच की पहली पारी में 5 विकेट पर 418 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था लेकिन दुबई की इसी पिच पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ज्यादा समय पिच पर नहीं टिक पाए। सोमवार को न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान यासीर ने 8 विकेट लिए। इसके साथ ही उन्होंने अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इससे 19 साल पहले भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले ने यह कारनामा किया था।
यह भी पढ़े.....यदि क्रिकेट के हैं शौकीन तो जानें कैसे बन सकते हैं अंपायर
यासिर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 8 और दूसरी पारी में 2 विकेट झटके। पाकिस्तान ने इस शानदार गेंदबाजी के कारण न्यूजीलैंड पर पहली पारी के आधार पर फॉलो-ऑन लगाया और मैच में मजबूत पकड़ बना ली है।
एक दिन में झटके 10 विकेट
पाकिस्तान के यासिर शाह ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 12.3 ओवर में 41 रन देकर 8 विकेट झटके। इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में 15 ओवरों में 65 रन देकर 2 विकेट झटके। बता दें कि पहली पारी में न्यूजीलैंड का स्कोर एक समय बिना किसी नुकसान के 50 रन था। इसी स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद पूरी टीम 40 रन के भीतर आउट हो गई। फॉलोआन के लिए उतरी न्यूजीलैंड टीम को दूसरी पारी में दो झटके दे यासिर ने दिन के 10 विकेट पूरे किये।
यह भी पढ़े.....अब अमेरिकी क्रिकेट टीम की कप्तानी करेगा भारत की अंडर-19 टीम का ये स्टार
पाकिस्तान टीम ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 418 रन बनाने के बाद घोषित की थी। इस दौरान टीम के लिए बाबर आजम और हैरिस सोहेल ने शतक जमाए थे। टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम इस समय 1-0 से आगे है। पहले टेस्ट में उसने 4 रन की रोमांचक जीत हासिल की थी।