TRENDING TAGS :
अमा जाने दो: कोई बताएगा कि पकौड़ा बेचें या शिकंजी!
नवल कान्त सिन्हा
अमा कोई बताएगा कि पकौड़ा बेचने का धंधा ज्यादा बेहतरीन है या फिर शिकंजी बेचने का... वो क्या है न देश के बड़े नेता हमें जबरदस्त तरीके से कन्फ्यूज कर रहे हैं। पकौड़ा व्यवसाय पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पहले ही बोल चुके हैं, अब सुनिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी जी की बात। ओबीसी सम्मेलन में उन्होंने कह डाला कि कोका कोला के संस्थापक शुरुआती दिनों में शिकंजी बेचते थे।
मैकडॉनल्ड्स के मालिक एक दौर में ढाबा चलाते थे। इससे भी आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा कि फोर्ड, मर्सिडीज और होंडा जैसी दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियों के संस्थापक शुरुआती दिनों में मकैनिक थे। उनका कहने का मतलब ये था कि अमेरिका में पिछड़े समाज के लोग आगे बढ़ गए लेकिन भारत के पिछड़े समाज को सरकार और पीछे धकेल रही है।
अब राहुल बाबा ने कहा है तो ऐसे तो कह नहीं दिया होगा, सोचसमझ कर कहा होगा। जब उन्होंने कहा कि कोका कोला वाले अंकल जी शिकंजी बेचते थे तो बेचते ही होंगे। लेकिन समस्या मैनेजमेंट पढ़ाने वाले प्रोफेसर साहब के सामने है कि वो क्या पढ़ाएं। ये कि मॉर्फिन अडिक्ट जॉन पिम्बर्टन ने कोका प्लांट के रस, कोला नट्स और कार्बोनेटेड वॉटर को मिलाकर एक पेय तैयार किया और उसे कोका कोला नाम दिया गया या फिर ये कि वो शिकंजी बेचते थे।
ये भी जान लीजिये केवल बड़ी क्लास पढ़ाने वाले प्रोफेसर साहब ही नहीं परेशान हैं बल्कि प्राइमरी के मास्टर साहब भी डिस्टर्ब हैं। वजह है उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, वह प्राचीन काल में भारत में उपलब्ध टेक्नोलॉजी पर कुछ दिनों पहले लंबा-चौड़ा व्याख्यान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि जिस तरह कुरुक्षेत्र में हो रहे महाभारत के युद्ध का सजीव वर्णन संजय ने हस्तिनापुर के महल में बैठकर किया, वही आज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का लाइव टेलिकास्ट है।
इसी तरह आज अगर हम विमान की बात करते हैं तो रामजी के समय में पुष्पक विमान हुआ करता था, जिस पर सवार होकर वह लंका से अयोध्या पहुंचे थे। उनके ज्ञान की परफार्मेंस यही नहीं रुकी, उन्होंने कह डाला कि इसी तरह सीताजी का जन्म एक घड़े से होने का भी जिक्र है, जो आज की टेस्ट ट्यूब बेबी टेक्नोलॉजी रही होगी। जनक जी के हल चलाने पर जमीन से एक घड़ा निकला और उसमें सीता जी निकलीं। खैर ये दिक्कत तो मास्टर साहबों की है पब्लिक की दिक्कत तो ये है कि वो शिकंजी बेचे या पकौड़ा .. अब ये मत कह दीजिएगा कि उन्नीस का इंतजार करें और उसके बाद तय करें।