TRENDING TAGS :
पठानकोट में संदिग्ध बैग मिलने के बाद अलर्ट, सर्च ऑपरेशन जारी
चंडीगढ़: पठानकोट जिले में संदिग्ध बैग मिलने के बाद सोमवार को सुरक्षा एजेंसियों और पंजाब पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। इस बैग में सेना की वर्दी रखी हुई थी। पंजाब पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने सोमवार तड़के जिले में विशेष रूप से भारतीय सैन्यअड्डे के पास तलाशी अभियान शुरू किया।
यह भी पढ़ें...श्रीलंका में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 164 हुई, 104 लोग अभी भी लापता
जिले में यह लावारिस बैग शनिवार रात को मिला। पुलिस अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि बैग की जांच की जा रही है। पठानकोट में पिछले साल जनवरी में सैन्य अड्डे पर हुए हमले और गुरदासपुर के दीनानगर में जुलाई 2015 में हुए आतंकवादी हमले के बाद से सीमा से सटे जिलों गुरदासपुर और पठानकोट में अलर्ट जारी है।
सौजन्य-आईएएनएस
Next Story