TRENDING TAGS :
आखिर क्यों हो रही इस जगह पर पीएम मोदी की किसान कल्याण रैली?
शाहजहांपुर: आगामी 21 जुलाई को यूपी के शाहजहांपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान कल्याण रैली प्रस्तावित है। अगर गल्ला मंडी की बात करें तो प्रदेश की सबसे बड़ी गल्ला मंडी यहां है। जहां एक साल में 700 करोड़ का कारोबार हुआ है। इस गल्ला मंडी में चार जिलों के किसान और व्यापारी धान और गेहूं बेचने आते है। इस गल्ला मंडी को ई- ऐप से भी जोड़ा जा चुका है जिसका लाभ किसान और व्यापारी सीधा ले सकते हैं। यही वजह है कि प्रदेश की सबसे बड़ी गल्ला मंडी के सामने मैदान पर पीएम नरेन्द्र मोदी किसानों को संबोधित करेंगे।
किसानों पर है फोकस
आगामी 21 जुलाई को पीएम नरेन्द्र मोदी किसान कल्याण रैली उस जगह पर करेंगे, जहां से किसान हमेशा से जुड़ा रहा है। ये खास जगह है प्रदेश की सबसे बङी रोजा गल्ला मंडी। इस रोजा मंडी समिति मे चार जिलों की आवक होती है। यही वजह है कि पीएम मोदी के लिए किसान कल्याण रैली की जगह इसके ठीक सामने रेलवे के मैदान को चुना गया है। गल्ला मंडी से किसानों का पुराना नाता रहा है। पीएम की रैली भी किसानों को लेकर हो रही है। जहां करीबी 9 जिलों से किसान पीएम मोदी को सुनने को आ रहे हैं।
एक साल में 700 करोड़ का कारोबार
रोजा गल्ला मंडी सचिव संजय सिंह ने बताया कि इस मंडी में एक साल में 31 लाख 83 हजार कुंटल धान और 22 लाख कुंतल गेहूं को खरीदा गया है। यहां एक साल में करीब 700 करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ है। इसके अलावा रोजा गल्ला मंडी को ई-ऐप से जोड़ा गया है। इस मंडी मे लखीमपुर, हरदोई और पीलीभीत से किसान और व्यापारी गल्ला बेचने आता है। उनका कहना है कि इस मंडी मे 750 आढ़ती रजिस्टर्ड हैं। इस मंडी से बड़े पैमाने पर धान को हरियाणा भेजा जाता है। यहां से चावल की रेक साउथ इंडिया तक जाती है। वहीं किसान मंडी का ख़रीदा हुआ गेहूं की रेक उड़ीसा ,बंगलौर और चेन्नई तक पहुँचाता है। इसलिए पीएम मोदी इस प्लेटफार्म को अपनी रैली के लिए मुफीद मान रहे हैं।