TRENDING TAGS :
नए साल से पहले PM मोदी कर सकते हैं देश को संबोधित, हो सकते हैं बड़े ऐलान
नई दिल्ली:पीएम नरेंद्र मोदी नए साल से पहले राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं। यह खबर सूत्रों के हवाले से आई है। खबरों की मानें तो वो 31 दिसंबर की शाम साढ़े सात बजे देश को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी अपने इस संबोधन में कुछ बड़े ऐलान कर सकते हैं।
गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद केंद्र सरकार की और से देशवासियों को दी गई 50 दिन की समय सीमा 28 दिसंबर को ख़त्म हो गई है। पीएम ने हालात सामान्य होने के लिए इतना ही वक्त मांगा था। तभी से उम्मीद की जा रही थी कि पीएम नोटबंदी से हुई आम जनता को परेशानी के मद्देनजर मरहम के तौर पर कुछ बड़े ऐलान कर सकते हैं।
Next Story