TRENDING TAGS :
राहुल गांधी के बारे में क्या सही बात कह गए थे डीपी त्रिपाठी...
सोमवार 11 दिसंबर को प्रस्तावित चुनाव में नामांकन की आखिरी तारीख थी और कोई दूसरा उम्मीदवार न होने की सूरत में राहुल गांधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिये निर्वाचित हो गए। कांग्रेस नेता मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने उनके निर्वाचन की घोषणा की। राहुल गांधीअ
राघवेंद्र दुबे
सोमवार 11 दिसंबर को प्रस्तावित चुनाव में नामांकन की आखिरी तारीख थी और कोई दूसरा उम्मीदवार न होने की सूरत में राहुल गांधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिये निर्वाचित हो गए। कांग्रेस नेता मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने उनके निर्वाचन की घोषणा की। राहुल गांधीअपनी कुर्सी सम्भवतः 16 दिसंबर को संभाल लेंगे।
सोचता हूं काश यह गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले हो गया होता। तब हर जगह की तरह हमेशा की तरह फिर गुजरात की जनता को भी धार्मिक - साम्प्रदायिक, क्षेत्रीय - इलाकाई अस्मिता या उपराष्ट्रीय संकीर्णता में हांक ले जाना, भरा दिल, किसी के लिए इतना आसान न होता।
गुजरात में जो कुछ हुआ या हो रहा है, लगता है आदमीयत और लोकतंत्र को इतिहास से निकाल देने की अंतिम कोशिश है। सन्दर्भच्युत, अप्रासंगिक और नॉन-पोलिटिकल मुहावरे मुद्दे इतने बनाये जा रहे हैं कि असल और जरूरी सवाल
बेमानी हो जायें।
जिन्हें , संघ परिवार अपरिपक्व प्रचारित करता रहा है उस राहुल की एक चौंका देने वाली छवि भीमेरे दिमाग में अब तक है ।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में सहारनपुर की एक रैली में अपने भाषण के दौरान , राहुल गांधी ने कालजयी कवि शमशेर बहादुर सिंह की कविता उद्धृत की। हो सकता है किसी ने सुझाया हो।
उन्होंने कहा था:
मैं हिंदी और उर्दू का दोआब हूं
मैं वह आईना हूं जिसमें आप हैं
भाइयों राहुल की राजनीतिक समझ का विकास तो कविता से हो रहा था। किसी और का .... ?कविता की ताकत समझने और त्रयी ( नागार्जुन , त्रिलोचन , शमशेर ) को उस समय याद करने के लिए मैं आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष होने पर राहुल गांधी को बधाई दे रहा हूं।
बहुत याद आ रहे हैं इस समय राजनीतिक चिंतक, स्कॉलर मेरे गुरु डीपी त्रिपाठी। उन्होंने राहुल की कूवत का सही मूल्यांकन किया था, कभी ।