TRENDING TAGS :
जयंत चौधरी ने मोदी पर साधा निशाना, कहा- अलग-अलग धर्मों के लोगों के बीच बढ़ाई दूरियां
राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव जयंत चौधरी ने प्रधानमंत्री पर विभिन्न धर्मों के लोगों के बीच दूरियां बढाने का आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी भड़काऊ भाषणों की राजनीति करके बीजेपी की गिरती लोकप्रियता को बचाने की कोशिश कर रहे है।
मेरठ: राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव जयंत चौधरी ने प्रधानमंत्री पर विभिन्न धर्मों के लोगों के बीच दूरियां बढाने का आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी भड़काऊ भाषणों की राजनीति करके बीजेपी की गिरती लोकप्रियता को बचाने की कोशिश कर रहे है।
भड़काऊ भाषणों की राजनीति करते है पीएम
-जयंत चौधरी ने पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा के आवास पर पूर्व सिंचाई मंत्री डॉ मेराजुददीन अहमद के कांग्रेस छोडकर राष्ट्रीय लोकदल में शामिल होने की घोषणा के बाद पत्रकारों से बातचीत की।
-उन्होने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पद संभालने के बाद ये भड़काऊ भाषणों की राजनीति करनी शुरू कर दी थी।
-पीएम नरेंद्र मोदी एक सोची समझी राजनीति के तहत खुद तो ऐसे बयानों से बचते है, लेकिन साक्षी महाराज जैसे खास लोगों को इस काम में लगा रखा है।
विभिन्न धर्मो के लोगों के दिलों में आपसी दूरियां बढ़ा रहे है मोदी
-ये लोग भड़काऊ भाषण देकर इस देश में रहने वाले विभिन्न धर्मों के लोगों के दिलों में आपसी दूरियां बढाने का काम कर रहे है।
-उन्होने कहा कि कुछ महीने चुप्पी साध लेने के बाद मोदी मरहम लगाने काम कर देते है।
-लेकिन तब तक जहरीले ब्यान अपना काम कर चुके होते है।
-उन्होने कहा कि उन्हे खूनी और अंधी क्रांति नही चाहिये।
आगे की स्लाइड में पढ़ें और क्या बोले जयंत चौधरी ...
नोटबंदी का असर किसान और व्यापारियों पर
-उन्होने कहा कि नोटबंदी पर बोलते हुए कहा कि इसका प्रभाव विधानसभा चुनावों पर पडना तय है।
-क्योकि इसका सबसे अधिक असर किसान और व्यापारियों पर पडा है।
-बीजेपी ऐसा कर रही है कि लोग नोटबंदी के नुकसान को समझ ही न सके।
-लेकिन जब तक लोग इसकी वास्तविकता को समझेंगे तब तक चुनाव हो चुके होंगे।
सब समझती है प्रदेश की जनता
-जयंत चौधरी ने आरोप लगाया कि यूपी विधानसभा चुनावों में ऐसी ही भडकाउ भाषण की राजनीति की जा रही है।
-लेकिन प्रदेश की जनता यह खेल समझ चुकी है, इसलिए यह सब चुनावों प्रभावित नही करने वाला।
-उन्होने कहा कि लोकदल फिर से मुस्लिम और किसान वोटों के सहारे चुनावों में अपने उम्मीदवार उतार रहा है।
-पार्टी 220 टिकटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है,जिसमें मुस्लिम की संख्या किसी भी दूसरी पार्टी के मुकाबले सब से अधिक है।
-इस मौके पर सिंचाई मंत्री डॉ मेराजूदृदीन अहमद ने कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हे राष्ट्रीय लोकदल में शामिल किया गया है, वह पार्टी के लिए कडी मेहनत से कसौटी पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।
-इस अवसर पर लोकदल के स्थानीय कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।