×

यूपी में आज हो सकता है महागठबंधन, RLD सिर्फ कांग्रेस के साथ करेगी गठजोड़

अब ये कांग्रेस को फैसला करना है कि वह अपने कोटे की सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे या किसी और दल के प्रत्याशी को चुनाव लड़ाए।

By
Published on: 20 Jan 2017 10:07 AM IST
यूपी में आज हो सकता है महागठबंधन, RLD सिर्फ कांग्रेस के साथ करेगी गठजोड़
X

लखनऊः यूपी विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को महागठबंधन का ऐलान हो सकता है। बता दें कि गठबंधन को लेकर सपा और कांग्रेस के बीच बात फाइनल हो चुकी है। दोनों पार्टियों में लगभग सभी मुद्दों पर सहमति बन गई है। जबकि आरएलडी ने कहा है कि वह अकेले चुनाव लड़ेगी।

सूत्रों के मुताबिक सपा कांग्रेस के लिए 103 सीटें छोड़ सकती है। अब ये कांग्रेस को फैसला करना है कि वह अपने कोटे की सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे या किसी और दल के प्रत्याशी को चुनाव लड़ाए। चर्चा ये भी है कि कांग्रेस इसी के तहत आरएलडी से गठबंधन कर सकती है।

सीएम अखिलेश ने गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, मंत्री अहमद हसन और किरनमय नंदा के साथ गठबंधन की सीटों को लेकर चर्चा की। उसके बाद पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए उन सीटों पर प्रत्याशियों को जरुरी फार्म दिए गए। जिन्हें फार्म देना था उसे पहले ही लखनऊ बुला लिया गया था।

Next Story