×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर की दो सगी बहनों की हत्या, ये है पूरा मामला

भाई संजय ने बताया कि देर रात उन्हें भी गोली चलने की आवाज सुनाई दी आवाज सुनने के बाद जब वह जागे और कमरे में जाकर देखा तो दोनों बहनों की मौत हो चुकी थी और हत्यारे भाग चुके थे

Aditya Mishra
Published on: 27 Dec 2018 12:11 PM IST
अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर की दो सगी बहनों की हत्या, ये है पूरा मामला
X

इटावा: थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत पचावली गांव में देर रात घर में घुसकर सो रही दो सगी बहनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। मृतक बहनों के परिजनों ने परिवार के ही दो लोगों पर जमीनी रंजिश के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें...इटावा: संदिग्ध आतंकियों की बहन बोली- मेरे भाई बेगुनाह, एक सिविल सर्विसेज दूसरा बीटेक की तैयारी कर रहा

ये है मामला

इटावा में थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के पचावली गांव में देर रात घर में सो रही दो सगी बहनों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। दोनों बहनो में लक्ष्मी (18वर्ष) और सुनीता 30 वर्ष है। मृतक बहनों के परिजनों ने गांव के ही चचेरे परिवार के लोगों पर जमीनी रंजिश के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है।

मृतक बहनों की मां ने बताया कि दोनों बहनों में एक नीचे वाले कमरे और एक ऊपर वाले कमरे में सो रही थी देर रात तक़रीबन 3 बजे उन्हें गोली चलने की आवाज सुनाई दी जब तक वह उनके पास पहुंची तब तक हत्यारे भाग चुके थे। बहनों की मां ने परिवार के ही दो लोगो पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें...कानपुर से लापता लड़कियों में दो के शव इटावा में मिले, हत्या कर निकाली आंखें

भाई संजय ने बताया कि देर रात उन्हें भी गोली चलने की आवाज सुनाई दी आवाज सुनने के बाद जब वह जागे और कमरे में जाकर देखा तो दोनों बहनों की मौत हो चुकी थी और हत्यारे भाग चुके थे संजय ने पारिवारिक जमीनी रंजिश के चलते परिवार के ही दो लोगो पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

इस हत्याकांड के बाद इटावा एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस को देर रात करीब 2 बजे सूचना मिली कि पचावली गांव में दो सगी बहनों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक बहनों के भाई ने पड़ोसियों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। पुलिस ने दोनों पड़ोसियों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है । घटना का जल्द ही अनावरण कर दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें...इटावा ने दी केबीसी में दस्तक, अरीबा ने बनाई हॉट सीट पर जगह



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story