TRENDING TAGS :
यूपी विधानसभा में आज हंगामे के आसार, सरकार को घेरेगा विपक्ष
लखनऊः यूपी विधानसभा में मंगलवार को जोरदार हंगामे के आसार हैं। सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी की सरकार को विपक्ष बिगड़ती कानून और व्यवस्था समेत हर मुद्दे पर घेरने को आमादा है। अगले साल सूबे में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले विपक्षी दल ये दिखाना चाहते हैं कि वे यूपी के लोगों की कितनी चिंता करते हैं। बता दें कि सोमवार को विधान परिषद में विपक्ष ने हत्या, लूट, बलात्कार और जवाहर बाग कांड को लेकर जमकर हंगामा किया था।
विपक्ष के हमलों से ऐसे बचने की कोशिश
यूपी विधानमंडल का मॉनसून सत्र वैसे तो 22 से 30 अगस्त तक तय किया गया है, लेकिन हकीकत में बैठक सिर्फ पांच दिन ही चलेगी। सोमवार को दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देकर विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार तक स्थगित हो गई थी। वहीं, विधान परिषद को हंगामे की वजह से मंगलवार तक स्थगित कर दिया गया था। विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति की ओर से पास एजेंडे के मुताबिक 25 और 26 अगस्त को छुट्टी होगी। 27 और 28 अगस्त को शनिवार और रविवार की वजह से कामकाज नहीं होगा। 29 और 30 तारीख को सरकार करीब 25 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पास कराएगी। इस तरह देखा जाए तो सरकार ने विपक्ष के हमले से बचने का आसान रास्ता तलाशने की कोशिश की है।
ये भी पढ़ें...हंगामे के साथ विधानसभा सत्र शुरू, कानून व्यवस्था को लेकर हमलावर हुआ विपक्ष
बीएसपी ने उठाया है मुद्दा
बीएसपी की ओर से इतने कम दिन के सत्र को लेकर सवाल उठाया जा चुका है। विधानसभा में नेता विपक्ष गयाचरण दिनकर ने कहा कि इतने कम दिन का सत्र नहीं रखना चाहिए था। चर्चा के लिए और दिन होने चाहिए थे। बहरहाल, कम दिनों के सत्र में ही विपक्ष हर हाल में सरकार को घेरने की रणनीति पर काम कर रहा है। बीजेपी ने तो 24 अगस्त को विधानसभा घेराव का ऐलान भी कर दिया है।
कई अहम बिल भी पास कराने की तैयारी
अनुपूरक बजट के साथ ही सरकार कई अहम बिल भी पास कराने की तैयारी कर रही है। इनमें से एक पूर्व मुख्यमंत्रियों को दिया गया सरकारी बंगला न छीने जाने संबंधी बिल भी है। माना जा रहा है कि इस बिल पर सभी विपक्षी दल सरकार का सहयोग करेंगे। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्रियों को दिए गए सरकारी बंगलों को खाली कराने का आदेश दिया था। सरकारी बंगलों में कांग्रेस के रामनरेश यादव, बीएसपी की मायावती, सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह, बीजेपी के कल्याण सिंह और मौजूदा केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह जमे हुए हैं।