TRENDING TAGS :
उरी में शहीद जवान की पत्नी ने कहा-अमेरिका की तरह PAK में घुसकर हाफिज को मारे भारत
लखनऊ: पाक की सीमा में घुसकर भारत ने कई आतंकियों को मार गिराया। सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर पाक सीमा में घुसकर आतंकियों को भारी नुकसान पहुंचाया है। पाक की सीमा में घुसकर इस अटैक के बाद उरी हमले में शहीद अशोक सिंह की पत्नी संगीता देवी ने कहा कि भारत को अमेरिका की तरह पाक सीमा में घुसकर हाफिज सईद को मार डालना चाहिए।
संगीता ने कहा कि इसके लिए भारतीय सेना को छूट दे देना चाहिए। शहीद अशोक सिंह की विधवा ने कहा कि यदि हाफिज सईद को उसी तरह नहीं मारा गया तो मेरे पति का बलिदान बेकार चला जाएगा। संगीता ने सर्जिकल आॅपरेशन की प्रशंसा की है।
यह भी पढ़ें... मोदी ने पूरा किया वादा, घर में घुसकर लिया उरी अटैक का बदला, बौखला गया PAK
भारतीय सेना ने पाक सीमा में घुसकर की कार्रवाई
-भारतीय सेना ने बुधवार को देर रात पाक की सीमा में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया ।
-हेलिकॉप्टर से भारतीय जवान पाक सीमा के अंदर दाखिल हुए और 2 किमी अंदर तक पैदल गए
-भारतीय सेना ने पाक की सीमा में घुसकर कई आतंकियों को मार गिराया है।
-NSA डोभाल के नेतृत्व में इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है।
-इस आपरेशन के बाद सीमा पर चौकसी बढा दी गई है और रिहाइशी इलाके को खाली कराया जा रहा है ।
-इसमें करीब 5 आतंकी कैपों को नष्ट कर दिया गया है ।
उरी हमले में शहीद हुए थे अशोक सिंह
-दस दिन पहले उरी में सेना के कैंप पर आतंकवादियों ने हमला कर 18 जवानों को मार दिया था।
-अशोक सिंह बिहार के भोजपुर के रहने वाले थे ।
-इस हमले में अशोक सिंह भी शहीद हो गए थे।