×

वार कोरोनाः अडाणी समूह ने तीन हजार पीपीई किट डीजीपी को सौंपीं

इसी तरह बुधवार को भी अडाणी फाउंडेशन की ओर से उत्तर प्रदेश पुलिस को किट सौंपी गई है। अडाणी समूह के क़ार्पोरेट अफ़ेयर्स के नार्थ इंडिया हेड आनंद सिंह विशेन ने प्रमुख सचिव सूक्षम एवं लघु उद्योग नवनीत सहगल की मौजूदगी में डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी को 3000 पीपीई किट सौंपी हैं।

राम केवी
Published on: 30 April 2020 2:01 PM IST
वार कोरोनाः अडाणी समूह ने तीन हजार पीपीई किट डीजीपी को सौंपीं
X

लखनऊ। अडाणी समूह अपने शुरुआती दौर से ही सामाजिक सरोकार में अपनी अग्रणी भूमिका और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करता रहा है। इस बार कोरोना वार में वह कोरोना वॉरियर्स के साथ खड़ा हुआ है।

इसी तरह बुधवार को भी अडाणी फाउंडेशन की ओर से उत्तर प्रदेश पुलिस को किट सौंपी गई है। अडाणी समूह के क़ार्पोरेट अफ़ेयर्स के नार्थ इंडिया हेड आनंद सिंह विशेन ने प्रमुख सचिव सूक्षम एवं लघु उद्योग नवनीत सहगल की मौजूदगी में डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी को 3000 पीपीई किट सौंपी हैं।

इन्हें भी पढ़ें

कोरोना पर भारी है ये सन्नाटा, चंद घंटों में जुदा हुईं दो महान हस्तियां

प्लाज्मा थेरेपी कामयाब, अब BCG से कोरोना के इलाज का किया जाएगा ट्रायल

इसके पहले 2000 पीपीई किट समूह की तरफ़ से श्रीपर्णा गांगुली अपर पुलिस कमिश्नर क्राइम और मुख्यालय को नोयडा में दिया गया।

कोरोना का कहर रोकने के लिए सरकार के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी और समाज सेवी भी काम कर रहे हैं। कोरोना योद्धा के तहत काम कर रहे पुलिसकर्मी इस लड़ाई में अहम भूमिका में हैं। मजदूरों और जरूरतमंदों के संग पुलिसकर्मियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखने के लिए कई उद्योगपति मदद को आगे आए हैं।

इन्हें भी पढ़ें

दुबई पुलिस ने किया कोरोना वारियर को सैल्यूट, भावुक हुईं भारतीय डॉक्टर

कोरोना संक्रमितों से किन लोगों को सबसे ज्यादा खतरा, रिसर्च में हुआ महत्वपूर्ण खुलासा

कोविड-19 के प्रकोप से बचने के लिए भी अडाणी फाउंडेशन के तत्वावधान में नोएडा पुलिस को 2000 पीपीई किट दी गई हैं। समूह के पदाधिकारियों ने यह किट अपर पुलिस कमिश्नर अपर्णा गांगुली को सौंपी है।

राम केवी

राम केवी

Next Story