TRENDING TAGS :
ये है छोटा PC,बड़ा कमाल, देखने में भी है लाजवाब, क्या खरीदना चाहेंगे आप
जयपुर:लाईट ग्रुप कंप्यूटर सिस्टम्स ने यहां हथेली से भी छोटा मिनी पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) ‘लीवा क्यू' पेश किया, जिसकी कीमत 13,500 रुपये से शुरू है और महज पांच वाट बिजली की खपत करता है। लीवा क्यू पीसी में इंटेल का अपोलो लेक एसओसी प्रोसेसर, चार जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल मेमोरी और एचडीएमआई2.0 जैसे फीचर दिये गये हैं। लैन एवं वाई-फाई कनेक्टिविटी वाला यह काम्पैक्ट पीसी 4के कलर रिज्यॉल्युशंस को सपोर्ट करता है।
यह पढ़ें...Apple iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X लॉन्च, जानें फीचर्स
मेमोरी कार्ड की मदद से इसके स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। कंपनी के कंट्री मैनेजर ने दावा किया कि यह दुनिया का सबसे छोटा पीसी है। उन्होंने कहा कि कंपनी इससे भी छोटा पीसी विकसित कर रही है जो क्रेडिट कार्ड के आकार का होगा। इसे अगले साल पेश किया जा सकता है।
Next Story