×

शाहजहांपुर में 12 बच्चों की मौत, मंत्री जी बोले- परिजनों से मिलने का बनाएंगे प्रोग्राम

सत्ता में ना होने पर मंत्रियों की चाल ढाल ही अलग होती है। गरीब एक आवाज लगाए तो नेताओं की लाईन लग जाती है। लेकिन जब कुर्सी मिलती है

tiwarishalini
Published on: 3 Sept 2017 5:24 PM IST
शाहजहांपुर में 12 बच्चों की मौत, मंत्री जी बोले- परिजनों से मिलने का बनाएंगे प्रोग्राम
X

शाहजहांपुर: सत्ता में ना होने पर मंत्रियों की चाल ढाल ही अलग होती है। गरीब एक आवाज लगाए तो नेताओं की लाईन लग जाती है। लेकिन जब कुर्सी मिलती है तो यही नेता बेगाने हो जाते है। ताजा मामला यूपी के शाहजहांपुर का है। गोरखपुर के बाद सबसे ज्यादा बच्चों की मौत यहां हूई है। योगी के सबसे करीब मंत्री भी यहां से ही आते है। शाहजहांपुर में 12 बच्चों की मौत हो गई। लेकिन योगी के मंत्री के पास जिम का उद्घाटन करने से ही फुर्सत नहीं जो वो बच्चों के परिजनों से मुलाक़ात करें।

- गोरखपुर मे बच्चों की मौत के बाद सबसे ज्यादा मौते शाहजहांपुर के मनोरथपुर गांव मे हुई है।

- डिप्थीरिया बिमारी से 12 बच्चे अपनी जान गवां चुके है। केबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के आवास से इस गांव की दूरी 20 से 22 किलोमीटर है।

- बच्चों की मौत के बाद मंत्री जी ने शाहजहांपुर के कई दौरे किए है लेकिन मंत्री जी ने एक बार इस गांव के रहने वाले उन परिवारों से मिलने की जहमत नही उठाई।जिन्होने अपने मासूमबच्चे खोए।

प्रोग्राम बनाते हैं- सुरेश खन्ना

- जब मंत्री जी से मरने वाले बच्चों के परिवार से मिलने का सवाल किया तो उनके पास कोई जवाब नही था। दो सकेंड रूकने के बाद उन्होंने कहा कि वहां के लिए प्रोग्राम बनाते है।

- ऐसे मे सवाल उठता है कि क्या उन परिवारों से भी मिलने का प्रोग्राम बनाना पड़ेगा ?

जिम का उद्घाटन करने के लिए नहीं पड़ी प्रोग्राम बनाने की जरूरत

- सुरेश कुमार खन्ना ने बच्चों की मौत के बाद कई बार वहां का दौरा किया।

- इस बीच उन्होंने एक जिम का भी उदघाटन किया। मगर एक बार भी वहां जाकर मृतकों के परिजनों से मिलने नहीं पहुंचे।

पढ़ाया सेहत का पाठ

मीडिया से मुखातिब होते हुए नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने एक्सरसाइज से होने वाले फायदों के बारे मे बताया। उन्होंने कहा आज के टाईम मे सबसे ज्यादा एक्सरसाइज करना चाहिए। इसे करने से इंसान निरोग रहता है।

- प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना पिछले आठ बार लगातार विधायक बनते आए हैं।

- इससे ये साबित होता है कि यहां की जनता के कितने करीब है सुरेश कुमार खन्ना।

- वो यहाँ से विधानसभा से बीजेपी टिकट पर लगातार आठवीं बार चुनाव जीते है।

- आज सुरेश कुमार खन्ना अपने आवास से कुछ कदम की दूरी पर एक जिम का उद्घाटन करने पहुंचे थे। जहां भारी तादाद मे मंत्री जी के समर्थक मौजूद थे।

- उद्घाटन करने के बाद मंत्री जी ने जिम में एक्सरसाइज भी की। इस दौरान थकाई होने पर मंत्री जी को दूध भी पीना पड़ गया।

जब कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना जिम से बाहर आए तो कुछ फरियादी खड़े थे। उनमे एक बुजुर्ग महिला भी खड़ी थी। मंत्री जी को देखते ही पहले तो बुजुर्ग महिला की आंखो मे चमक आ गई और महिला मंत्री जी से मिलने भागी। हालांकि बुजुर्ग महिला को मंत्री जी के करीब खड़े होने का सौभाग्य तो मिला लेकिन वह बुजुर्ग महिला जो फरियाद लेकर मंत्री जी के पास आई थी वो उसको बताने के लिए टाईम नही दिया गया। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या योगीराज मे भी योगी के मंत्री गरीबों की फरियाद नही सुनते है?

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story