5 प्वाइंट्स में समझें हमारे बारह को लेकर क्यों हुआ विवाद

5 प्वाइंट्स में समझें 'हमारे बारह' को लेकर क्यों हुआ विवाद

photo credit: social media
5 प्वाइंट्स में समझें हमारे बारह को लेकर क्यों हुआ विवाद
फिल्म 'हमारे बारह' को बॉम्बे हाईकोर्ट ने आज कुछ बदलावों के साथ रिलीज करने की अनुमति दे दी है।
5 प्वाइंट्स में समझें हमारे बारह को लेकर क्यों हुआ विवाद
फिल्म को लेकर कोर्ट ने भी कहा था कि फिल्म में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ कुछ नहीं है, लेकिन कुछ दृश्यों को लेकर आपत्ति हो सकती है।
5 प्वाइंट्स में समझें हमारे बारह को लेकर क्यों हुआ विवाद
आइए 5 प्वाइंट्स में समझते हैं कि आखिर इस फिल्म को लेकर विवाद क्यों हुआ था।
जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर बनी इस फिल्म के कुछ दृश्यों और डायलॉग्स पर आपत्ति थी, आरोप था कि फिल्म मुस्लिम समुदाय का अपमान करती है। फिल्म के पोस्टर पर भी सवाल उठे थे।
Aimim के अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने आरोप लगाया था कि 'हम दो हमारे बारह' जो बाद में 'हमारे बारह' किया गया इसमें मुस्लिम समाज को निशाना बनाया गया। किसी समुदाय का मजाक ना उड़ाया जाए।
कई मुस्लिम संगठनों ने आरोप लगाया था कि 'हमारे बारह' में मुस्लिम धर्म को अपमानजनक तरीके से दिखाया गया है। उन्होंने इस पर बैन की मांग भी की थी। फिल्म रिलीज हुई तो इससे धर्म और जातियों के आधार पर समाज में दरार पैदा होगी।
फिल्म का ट्रेलर और टीजर रिलीज होने के बाद फिल्म के कलाकरों को भी धमकी मिल रही थीं। इसके बाद अभिनेता अन्नू कपूर ने डायरेक्टर और निर्माता के साथ सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात करके सुरक्षा मांगी।
न्यायमूर्ति बीपी कोलाबावाला और फिरदौस पूनीवाला की पीठ ने कहा था कि फिल्म का पहला ट्रेलर आपत्तिजनक था, लेकिन उसे हटा दिया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि फिल्म से ऐसे सभी आपत्तिजनक दृश्य हटा दिए गए हैं। यह एक सोचने वाली फिल्म है।