क्या आप भी हैं इंट्रोवर्ट, तो फिर डेटिंग के ये टिप्स आएंगे बहुत काम

(Photo Courtesy- Social Media)
ज्यादातर लोग डेट पर जाने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड होते हैं, लेकिन इंट्रोवर्ट के साथ कुछ उल्टा है।
इंट्रोवर्ट व्यक्ति अमूमन बहुत शर्मीले और संकोची होते हैं। वह ज्यादा सोशल होना पसंद नहीं करते हैं।
बात जहां डेटिंग की आ जाए तो उनकी घबराहट और भी बढ़ जाती है।
लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपके बहुत काम आएंगे।
इंट्रोवर्ट लोग काफी शर्मीले होते हैं, जो कि बिल्कुल भी बुरी आदत नहीं है। लेकिन खुद में आप कॉन्फिडेंट रहें।
इंट्रोवर्ट व्यक्ति काफी ओवरथिंकिंग भी करते हैं। डेट पर जाने से उन्हें इस बात का डर सताने लगता है कि कहीं उनकी बेइज्जती न हो जाए। लेकिन इस डर को हावी न होने दें। इससे कॉन्फिडेंस डगमगा सकता है।
इंट्रोवर्टस के लिए नए लोगों से मिलना अधिक चुनौतीपूर्ण हो सकता है। ऐसे में आप ऑनलाइट डेटिंग ट्राई कर सकते हैं।
आमतौर पर शर्मीले लोग नजरें झुकाकर बात करते हैं। लेकिन डेट पर सामने वाले की आंखों में आंखें डालकर बात करनी चाहिए।
अगर आप दोनों पहली बार मिल रहे हैं तो ऐसे रेस्टोरेंट और पार्क को सिलेक्ट करें, जहां से आप फैमिलियर हों।
पहली डेट पर ऑकवर्ड साइलेंस न हो इसके लिए आप अपने सवाल पहले से ही तैयार करके जाएं।
अपने लुक्स और कपड़ों को लेकर कॉन्फिडेंट रहें। आप जिसमें कंफर्टेबल हों, वही कपड़े पहनें।