करोड़ों के मालिक हैं आमिर खान, कभी चिपकाते थे पोस्टर

photo credit: instagram
आमिर खान इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं, उनका डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है
आमिर खान चुनाव प्रचार के लिए अपने डीप फेक वीडियो के इस्तेमाल से नाराज हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.
विज्ञापन में AI द्वारा बनाया गया बॉलीवुड सुपरस्टार का एक नकली वीडियो है, जो प्रत्येक नागरिक के खाते में 15 लाख रुपये के वादे को लेकर भाजपा पर निशाना साधता है.
इन सबके बीच बता दें कि आमिर खान बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर कि लिस्ट में शामिल होते हैं. वह जो भी फिल्में बनाते हैं वह ब्लॉकबस्टर होती हैं
अपनी हर फिल्म में जी-जान से मेहनत करने वाले इस एक्टर को इंडस्ट्री का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है.
आमिर खान ने 1998 में आई फिल्म 'यादों की बारात' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म के लिए सुपरस्टार ने कड़ी मेहनत की थी.
उस समय आमिर ऑटो के पीछे अपनी फिल्म के पोस्टर्स चिपका कर फिल्म का प्रमोशन किया करते थे. वहीं आज उनकी सारी फिल्में 100 से ज्यादा की कमाई करती हैं.
बता दें कि आमिर खान बॉलीवुड के ऐसे पहले एक्टर हैं, जिनकी फिल्म गजनी ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.
आमिर के नेटवर्थ की बात करें तो उनकी कुल संपत्ती 1862 करोड़ रुपये हैं. वहीं आमिर खान अपनी एक फिल्म के लिए 85 से 100 करोड़ रुपये वसूलते हैं.