कौन है परासरन जिनकी वजह से बन रहा आयोध्या का राम मंदिर

photo credit: social media
आयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार है और आज 8000 मेहमानों की मौजूदगी में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा हो जाएगा
इन सबके बीच उस शख्स के बारे में जानना जरूरी है जिसके कारण आज सभी हिन्दुओं का सालों का तप खत्म हुआ है
आज इस शख्स को लोग हनुमान के नाम से भी जानते हैं
तस्वीर में दिख रहे इस शख्स का नाम वकील के परासरण हैं, जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट में आयोध्या जन्मभूमि मामले में हिन्दु पक्ष की तरफ से पैरवी की
के परासरण ने कोर्ट में पूरी शिद्दत से लड़ाई लड़ी और जीत हासिल की, सभी हिन्दुओं को गौरवान्वित किया
9 नवंबर 2019 को के परासरण ने कोर्ट में अपनी दलीलें दी और कोर्ट का फैसला अपनी ओर मोड़ा, जिसकी वजह से आज बरसों का तप पूरा हुआ है
बुजुर्ग वकील के. परासरण परिवार के साथ अयोध्या दौरे पर आए थे.
अयोध्या पहुंचने पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने के. परासरण का स्वागत किया.
के. परासरण राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य भी हैं. श्री राम जन्मभूमि मंदिर के जरिए पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोया जा रहा है.
शिवलिंग को श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर के शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित किया जाएगा.