टीम इंडिया को बधाई देने पर क्यों ट्रोल हो रहीं आलिया भट्ट

photo credit: instagram
भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 साल बाद टी 20 वर्ल्ड कप फाइनल की ट्रॉफी अपने नाम की है।
भारतीय क्रिकेट टीम की इस जीत पर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने उन्हें जीत की बधाई दी है, लेकिन आलिया भट्ट के टीम इंडिया को बधाई देने के बाद लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।
आलिया भट्ट के कमेंट्स बॉक्स में ज्यादातर लोगों ने उन्हें उनके पोस्ट की टाइमिंग को लेकर ट्रोल किया है।
आलिया भट्ट ने एक तस्वीर शेयर कर लिखा- "हम जीत गए। खुशी के आंसू हर चीज के आंसू!!! बधाई टीम इंडिया!!! क्या जीत है!!!।" उन्होंने अपने पोस्ट में ब्लू हार्ट और ट्रॉफी के इमोजी बनाए हैं।
ट्रोल्स आलिया को इसलिए ट्रोल कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने जीत के एक दिन बाद टीम इंडिया को लेकर पोस्ट किया है।
आलिया के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा कि अच्छा हुआ बता दिया। हमे तो पता ही नहीं था। इतनी जल्दी कौन बताता है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि रात को जल्दी सो गईं थी क्या।
बता दें कि आलिया भट्ट को लोग पहली बार ट्रॉल नहीं कर रहे हैं। इससे पहले भी एक्ट्रेस कई बार ट्रॉलिंग का शिकार हो चुकी हैं।
आलिया भट्ट की वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस के बकेट में अभी कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स है, जिसमें वह बिजी चल रही हैं।