अब क्रूज पर होगा अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग का जश्न

photo credit: instagram
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट से इस साल जुलाई में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
शादी से पहले होने वाले दूल्हा-दुल्हन के लिए अंबानी परिवार ने ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन का आयोजन किया है.
कपल का दूसरी बार प्री-वेडिंग होने जा रहा है, जिसके लिए अंबानी-मर्चेंट और बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने उड़ान भर ली है.
इन सबके बीच कपल का प्री-वेडिंग फंक्शन का इनविटेशन कार्ड वायरल हो रहा है.
मुकेश अंबानी ने अपने बेटे और होने वाली बहू के लिए इटली के क्रूज पर ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन रखकर शानदार सरप्राइज दिया है.
ये क्रूज इटली से फ्रांस तक की यात्रा के लिए निकलेगा और इस दौरान अंबानी परिवार समुद्र के बीचों-बीच जश्न मनाते नजर आएगा.
अनंत और राधिका के दूसरे प्री-वेडिंग कार्ड की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें बताया हुआ है कि फंक्शन की शुरुआत 29 मई से होकर 1 जून तक चलेगी.
इस कार्ड पर लिखा है, "ला विटे ई अन वियाजियो," जिसका अर्थ है "जीवन एक यात्रा है" "इन दिनों जब दोस्त एक साथ आएंगे, तो यह जीवन भर का रोमांच होगा"
इस कार्ड के मुताबिक, प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए सारे मेहमानों को इटली में सिसिली के शहर पलेर्मो में शामिल होना है.
कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन को लेकर परवार में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं लोग भी कपल को बधाई दे रहे हैं.