अनंत देव को भगवान विष्णु का प्रतीक माना जाता है।भगवान को सभी गुणों से युक्त और परिपूर्ण माना गया है।
Image-Social Media
अनंत भगवान के पूजन से हर विपत्ति यानी संकट दूर होती है।
Image-Social Media
अगर लगातार 14 साल तक अनंत पूजन किया जाये तो उसे विष्णुलोक की प्राप्ति होती है।
Image-Social Media
अनंत चतुर्दशी के पूजन से निसंतानों को संतान की प्राप्ति होती है और धन-धान्य सुख सौभाग्य प्राप्त होता है।
Image-Social Media
अनंत चतुर्दशी के दिन कलश पर चढ़ाये 14 जायफल बहते हुए जल में प्रवाहित करें।
Image-Social Media
अनंत चतुर्दशी के दिन 14 लौंग लगा लड्डू सत्यनारायण भगवान चढ़ा कर पूजा के बाद उसे किसी चौराहे पर रख दें। हर परेशानी से मुक्ति मिलेगी।
Image-Social Media
बीमार रहते है तो अनंत चतुर्दशी के दिन अनारभगवान सत्यनारायण को चढ़ाएं और फिर इसे गाय को खिला दें।
Image-Social Media
इस दिन भगवान विष्णु और अनंत सूत्र की पूजा के बाद‘अनंत संसार महासुमद्रे मग्रं समभ्युद्धर वासुदेव। अनंतरूपे विनियोजयस्व ह्रानंतसूत्राय नमो नमस्ते।।’ मंत्र का जाप करें।
Image-Social Media
अनंत चतुर्दशी के दिन ही भगवान गणेश का विसर्जन होता है तो इस दिन दुर्वा चढ़ाना न भूले।