कौन है अंबानी की शादी में पहुंची हिजाब वाली लड़की, हो रही वायरल
photo credit: social media
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से एक हिजाब वाली लड़की की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से इस हिजाब वाली महिला की तस्वीर वायरल हो रही है, जो बॉलीवुड के सितारों के साथ नजर आ रही हैं।
इस हिजाब वाली लड़की ने दीपिका पादुकोण से लेकर माधुरी दीक्षित तक तमाम बॉलीवुड हस्तियों के साथ तस्वीर क्लिक करवाकर इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
बता दें कि ये हिजाब वाली लड़की इजिप्ट की पहली सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रानिया येहिया हैं। रानिया येहिया सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और देश-विदेश में उनकी काफी फॉलोइंग हैं।
रानिया येहिया एक इजिप्टियन इंफ्लुएंसर होने के अलावा मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म की ब्रांड अंबेसडेर भी हैं। रानिया येहिया पीआर मार्केटिंग का काम भी करती हैं और इवेंट्स भी होस्ट करती हैं।
रानिया येहिया सबसे पहली बार 2017 में सीरीज 'फादर ऑफ द ब्राइड' में नजर आई थीं।इसके बाद वह 2020 में 'द मून एट वर्ल्ड्स एंड' में नजर आईं।
2012 से 2017 तक मेटलाइफ एलिको कंपनी में काम करने के दौरान पीआर और मार्केटिंग रणनीति में उन्होंने महारत हासिल कर ली थी।
आउटडोर सेल्स प्रोफेशनल के तौर पर शुरुआत करने वाली रानिया येहिया ने तेजी से सफलता की सीढ़ियां चढ़ी और इंश्योरेंस कंसलटेंट बन गईं।
रानिया येहिया ने 'द रूम' टीवी शो में गेस्ट प्रोड्यूसर के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई, जिससे उनकी बहुमुखी प्रतिभा और जुनून सामने आया।