Ank Jyotish: कैसा रहेगा 1, 4,6, 8 अंक के लिए जून का माह

Image -Social media
नंबर एक इस महीना घर में सुख शांति और खुशी का माहौल रहेगा। सेहत अच्छा रहेगा।
Image -Social media
नंबर 2 इस माह धन लाभ होगा और अधूरे कार्य संपन्न होंगे। मायके से शुभ समाचार मिलेंगे। ऑफिस में प्यार के चक्कर में ना पड़े।
Image -Social media
3नबंर जून का महीना जातक के लिए वैवाहिक सुख की अनुभूति होगी।दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं।
Image -Social media
4 नंबर इस माह क्रोध अधिक रहेगा, इसलिए वाणी पर संयम रखें। परिवार से मनमुटाव न हो इसका खास ध्यान रखें।
Image -Social media
5 नंबर यह महीना किसी धार्मिक या मांगलिक काम में शामिल होंगे या घर परिवार में ही धार्मिक आयोजन हो सकता है।
Image -Social media
6 नंबर आने वाले यह महीना हर काम सरलता से संपन्न होगा। नौकरी में आपके उच्च अधिकारी खुश रहेंगे। पदोन्नति के योग है।
Image -Social media
7 नंबर यह महीना बहुत लाभदायी है। अविवाहितों को योग्य जीवनसाथी मिलने के योग हैं। धनप्राप्ति के लिए दिन शुभ है।
Image -Social media
8 नंबर इस माह घटनाओं से चिंतित रहेंगें। सेहत खराब हो सकती हैं और आंखों में कष्ट हो सकता है।
Image -Social media
9 नंबर यह महीना वाणी व गुस्से पर नियंत्रण रखें नहीं तो काम बिगड़ेगा। धन की लेन-देन में सावधानी बरतें।
Image -Social media
इस माह सुखी जीवन के लिए सूर्य की आराधना करें और जल का दान दे
Image -Social media