आपकी इन गलतियों की वजह से घर से चली जाती है बरकत

(Photo Courtesy- Social Media)
ऐसी कई आदते हैं, जिनसे घर में बरकत ही बरकत आती है।
लेकिन ऐसी भी कई आदतें हैं जो आपके घर में गरीबी को बुलावा देती हैं।
आज हम आपको कुछ ऐसी ही आदतों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी वजह से घर में बरकत नहीं होती।
जिन घरों में सूर्यास्त के समय झाड़ू लगाई जाती है, वहां माता लक्ष्मी का प्रवेश नहीं होता।
घर में मकड़ी के जाले और जगह-जगह गंदगी होने से भी गरीबी आती है।
जिन घरों में पैसों की फिजूलखर्ची होती है या पैसों का अनावश्यक तरीके से उपयोग किया जाता है, वहां हमेशा कर्ज बना रहता है।
जो लोग आलस्य में ही अपना दिन गुजारते हैं और अपने कामों को छोड़ घर में पड़े रहते हैं, उनके ऊपर माता लक्ष्मी की कृपा नहीं होती।
जिस घर में भगवान का नाम नहीं लिया जाता, वहां कभी बरकत नहीं होती।
जो लोग गलत ढंग से पैसा कमाते हैं, उनके घर में कभी खुशहाली नहीं रहती।