भूलकर भी मायके से ससुराल नहीं लानी चाहिए ये 6 चीजें

(Photo Courtesy- Social Media)
माता-पिता अपनी बेटियों को शादी के बाद तरह-तरह के गिफ्ट्स देते हैं।
प्यार में माता-पिता हर तरह के तोहफे बेटियों को दे देते हैं।
लेकिन कुछ ऐसी भी चीजें होती हैं, जिन्हें शादी के बाद बेटियों को नहीं देना चाहिए।
क्योंकि ये शुभ नहीं माना जाता है।
आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में, जिन्हें मायके से ससुराल नहीं लाना चाहिए।
पहली चीज है अचार। इसे कतई मायके से सुसराल न लाएं। माना जाता है कि ऐसा करने से रिश्तों में खट्टास आती है। ऐसे में बेटी के ससुराल अचार भूलकर भी न भेजें।
इसके अलावा कांच का सामान भी बेटियों को न दें।
इनके अलावा नमक, चाकू, नींबू और गैस चूल्हा को भी बेटी के ससुराल भेजना अशुभ माना गया है।