बीते कुछ दिनों में अजरबैजान भारतीयों के घूमने का पसंदीदा स्पॉट बनता नज़र आ रहा है।

(Image Credit-Social Media)
आइये आपको बता देते हैं कि भारतीयों को ये जगह कितनी सस्ती पड़ रही है और क्यों ये इंडियंस को बेहद पसंद आ रहा है।
(Image Credit-Social Media)
अगर आप यहाँ की टिकट ऑफ सीजन में और काफी समय पहले बुक करते हैं तो ये काफी सस्ती पड़ने वाली है।
(Image Credit-Social Media)
आपको यहाँ रहने के लिए 1500 से 2000 रूपए में अच्छा होटल मिल जायेगा।
(Image Credit-Social Media)
यहाँ का नॉन वेज खाना आपको 500 से 1000 रूपए में आ जायेगा।
(Image Credit-Social Media)
यहाँ का टैक्सी का किराया भी बेहद कम है आप अगर लोकल ट्रांसपोर्ट से सफर करते हैं तो 50 से 100 रूपए हो आपको खर्च करने पड़ेंगें।
(Image Credit-Social Media)
7 दिन की यात्रा में आपको 40 से 50 हज़ार हो खर्च आएगा।
(Image Credit-Social Media)
अजरबैजान की राजधानी बाकू को मिनी यूरोप कहा जाता है।
(Image Credit-Social Media)