ईशान किशन पर BCCI का सख्त एक्शन, दी अंतिम चेतावनी

(Photo Courtesy- Social Media)
BCCI ने सोमवार की शाम को एक बड़ा फैसला लिया है।
बीसीसीआई ने IPL शुरू होने से पहले अपना समय बर्बाद कर रहे कई स्टार खिलाड़ियों की राज्य टीमों में भागीदारी अनिवार्य कर दी है।
BCCI ने टीम इंडिया से बाहर चल रहे और फिट होने के बावजूद अपने राज्य की टीम के लिए नहीं खेल रहे खिलाड़ियों को हिदायत दी है।
बोर्ड ने ऐसे खिलाड़ियों के लिए 16 फरवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड के मैच खेलना आवश्यक कर दिया है।
यह निर्देश उन लोगों पर लागू होता है जो वर्तमान में राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं हैं या बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब से नहीं गुजर रहे हैं।
इस नियम के लागू होने से ईशान किशन जैसे खिलाड़ी प्रभावित होंगे, जिन्होंने IPL की तैयारियों के लिए कंपटेटिव क्रिकेट को छोड़ दिया है।
ईशान फिलहाल आईपीएल के लिहाज से बड़ौदा में ट्रेनिंग ले रहे हैं।
उनके अलावा भी कई खिलाड़ी टीम में वापसी और IPL की तैयारी करने के लिए अलग अलग जगहों पर अभ्यास कर रहे हैं।
बता दें यह फैसला पूरी तरह से ईशान को लेकर नहीं हैं।
इस दायरे में क्रुणाल पंड्या और दीपक चाहर जैसे अन्य खिलाड़ियों भी शामिल हैं, जो रणजी ट्रॉफी मैचों में इनएक्टिव हैं।